सोनीपत: गैंगरेप मामले में फरार चल रहे मोस्टवांटेड बदमाश को हरियाणा एसटीएफ ने राजस्थान के जैसलमेर जिले से गिरफ्तार किया है. मोस्टवांटेड बदमाश सुखबीर उर्फ संजय पुलिस से बचने के लिए गुजरात के शहरों में ठिकाने बदल कर रह रहा था. करीब चार से आरोपी ठिकाने बदल कर रह रहा था. पुलिस ने बदमाश संजय की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा था. अब हरियाणा एसटीएफ ने राजस्थान के जैसलमेर से मोस्टवांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया.
एसटीएफ के एसपी जयवीर राठी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के रहने वाली महिला ने 13 जुलाई 2019 को सोनीपत महिला थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका भाई घर का निर्माण करवा रहा था. उसके भाई को कुछ रुपयों की जरूरत थी. इसके लिए उसने रिश्ते में अपने चाचा वीरभान से संपर्क किया. जिस पर उसका चाचा उन्हें रुपये देने को तैयार हो गया, लेकिन उन्होंने पांच रुपये प्रति सैकड़ा की दर से ब्याज देने को कहा.
जिसके बाद उसने महिला को फोन कर पैसे देने के बहाने बुलाया. उसका चाचा उसे गांव के बाहर मिला और बाइक पर बैठाकर ककरोई के रास्ते पर ले गया. वहां पर वो उसे एक होटल में ले गया था. वहां दो अन्य लोग शराब पी रहे थे. बाद में वो सभी उसके कमरे में आ गए और दरवाजा बंद कर दिया. महिला ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर उसे काबू कर लिया. इसके बाद तीनों ने महिला से गैंगरेप किया.
आरोपियों ने महिला को धमकी भी दी कि अगर इस बारे में उसने किसी को बताया को उसे मारकर नहर में फेंक देंगे. पीड़िता की इस शिकायत पर सोनीपत महिला थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया था. बाद में मामले में एससीएसटी एक्ट भी जोड़ दिया था. इस मामले में वीरभान और गांव नदीपुर माजरा के जसमेर उर्फ जस्सा को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में सेक्टर 30 बाईपास रोड पर सूटकेस में मिला शव, क्राइम ब्रांच जांच में जुटी
मामले में संजय उर्फ सुखबीर भगौड़ा था. उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम रखा गया था. जिसे अब राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में वीरभान और जसमेर उर्फ जस्सा को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए 25-25 साल कैद की सजा और 72-72 हजार रुपये जुर्माना लगाया था. अब सोनीपत में महिला से गैंगरेप के तीसरे आरोपी को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.