सोनीपत: रविवार को सोनीपत हनीट्रैप मामले (sonipat honeytrap case) में गन्नौर थाना पुलिस ने दो महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला ने 20 साल से परिचित एक किसान को अपने जाल में फंसाया. इसके बाद महिला ने किसान को सोनीपत मकान पर बुलाकर मर्जी से संबंध बनाए. जिसका अश्लील वीडियो बनाया और फोटो भी खींचे. इसके बाद महिला ने किसान को अश्लील वीडियो और फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
महिला ने दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने डर दिखाकर किसान से 10 लाख रुपये की मांग (ransom from farmer in sonipat) की. जिसकी शिकायत किसान ने गन्नौर पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर सोनीपत के कैलाना गांव के पास से महिला समेत 3 आरोपियों को पैसों के साथ रंगे हाथ पकड़ा. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामबीर, संतोष और जगवंती उर्फ शीला के तौर पर हुई है. तीनों ही सोनीपत के रहने वाले हैं. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया.
कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के तेवड़ी गांव गांव के रहने वाले आनंद खेतीबाड़ी के साथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. करीब 20 साल से एक महिला के साथ उसकी पहचान थी. महिला का आनंद के घर आना जाना तक था. खबर है कि उस महिला की अपने पति से किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी.
जिसके बाद वो करीब सात साल से अपनी बेटी के साथ सोनीपत में किराए पर रह रही थी. आरोप है कि महिला ने एक दिन आनंद को फोन कर अपने किराये के मकान पर बुलाया. जहां महिला ने अपनी मर्जी से आनंद के साथ शारीरिक संबंध बनाए, इस दौरान अश्लील फोटो लेने के साथ वीडियो बना ली. जब आनंद गांव पहुंचा तो महिला ने उसके फोन पर वीडियो व फोटो भेजकर कर कहा कि समाज में इज्जत बनाकर रखनी है तो दस लाख रुपए दे देना, नहीं तो बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवा दूंगी.
जिसके बाद आनंद ने 10 की जगह 5 लाख रुपये किश्तों में देने की बात कही, लेकिन आरोपी महिला उसे प्रताड़ित करती रही. आखिर में पीड़ित ने 16 सितंबर को आरोपियों को रंगे हाथ पकड़वाने के लिए पुलिस को शिकायत दी और एक लाख रुपए के नोटों के नंबर नोट करके आरोपियों को कैलाना गांव के पास बुलाया. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो महिला और एक शख्स को रंगे हाथ पकड़ा.
गन्नौर थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर युवक से पैसे लेने वाली महिलाओं व पुरुष को पुलिस ने रेड डालकर गिरफ्तार किया. आरोप है कि महिलाओं ने युवक को अपने जाल में फंसाया और फिर उससे धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की है. वहीं पुलिस ने रेड के दौरान 1 लाख रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तीनों से पूछताछ जारी है.