सोनीपत: भारत देश के लोग मुसीबत की घड़ी में एक दूसरे की मदद से कभी पीछे नहीं हटते. इसका उदाहरण सोनीपत में देखने को मिल रहा है. देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है. ऐसे में बहुत से लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट आ रहा है.
खासकर उन लोगों के सामने जो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर खाने की दुकानों में खाना खा कर अपना जीवन गुजारते हैं. लॉकडाउन के चलते इस तरह के तमाम दुकानों पर रोक लगा दी है, जिसके बाद से इन लोगों की मदद के लिए सोनीपत की सामाजिक संस्थाओं ने हाथ बढ़ाया है.
देश के लोग एक दूसरे की मदद के लिए सदियों से जाने जाते हैं. जब कभी भी देश मे संकट की घड़ी आती है तो लोग हमेशा एक-दूसरे की मदद से पीछे नहीं हटते. दयाभाव और सेवा के लिए भारत के नागरिक विश्व में जाने जाते हैं. इस वक्त देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है.
ऐसे में सोनीपत जिले में लॉकडाउन के चलते ऐसे काफी लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट सामने आ रहा है. इन लाचार लोगों की मदद के लिए सोनीपत की सामाजिक संस्थाएं एक बार फिर से मिसाल कायम कर रही हैं.
लॉकडाउन के चलते सरकार भले ही मजबूर लोगों के लिए खाने पीने की समस्या का इंतजाम नहीं कर पाई हो, लेकिन देश सेवा में जुटे लोगों के ऐसी सेवाओं से साबित होता है कि इस संकट की घड़ी में किसी को भी भूखे पेट नहीं रहने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा कोविड रिलीफ' फंड का ऐलान, जानिए कैसे दे सकते हैं योगदान राशि