सोनीपत: शहर के बाबा धाम मंदिर के पास से मोबाइल रिचार्ज में मनी ट्रांसफर का काम करने वाले दो भाइयों से पिस्तौल की नोक पर एक लाख 65 हजार नगदी की लूट का मामला सामने आया था. जिस पर इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से सावेज, योगेश्वर और चंद्रशेखर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि नितिन चंडीगढ़ का रहने वाला है. पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 1 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
गौरतलब है कि ऋषि कॉलोनी के संतोष और उसका भाई मनोज सब्जी मंडी के पास मोबाइल रिचार्ज मनी ट्रांसफर का काम करते हैं. संतोष ने 26 मई को पुलिस को बताया कि वह 25 मई की रात को अपने भाई मनोज के साथ दुकान का काम खत्म कर घर लौट रहा था. तभी बाबा धाम के पीछे वाले रास्ते पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उन्हें रोककर पिस्तौल के बल पर बैग में रखे एक लाख 65 हजार रुपये और 4 मोबाइल फोन छीन लिए थे.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया था. उसके बाद सीआईए की टीम ने मामले में जांच करते हुए मुजफ्फरनगर के मोहित उर्फ मिंटू को गिरफ्तार किया था. जिसे रिमांड पर लेकर उससे 17 हजार रुपये और मोबाइल बरामद किया गया था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.