सोनीपत: नगर निगम बनने के पांच साल बाद सोनीपत में पहली बार चुनाव हो रहे हैं. ये चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए अहम माना जा रहा है. यही कारण है कि दोनों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया है. सोनीपत में दोनों पार्टियों की ओर से जमकर प्रचार किया जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार निखिल मदान के लिए प्रचार करने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन सोनीपत पहुंचे.
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने निखिल मदान के पक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को सरकार हल्के में ले रही है. किसान इस बार झुकने वाला नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ है.
अजय माकन ने आगे कहा कि बतौर मेयर कांग्रेस का उम्मीदवार सोनीपत की सेवा कर पाएगा. इस काम में मैं उसके साथ हूं और मेरा पूरा समर्थन और सहयोग उनके साथ रहेगा. पिछले 6 साल में सोनीपत का विकास बिल्कुल ठप हो गया है. अगर उससे पहले 10 साल को देखें तो कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश में चौमुखी विकास हुआ था. बीजेपी के शासनकाल में शहर में विकास कार्य बिल्कुल नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा का भविष्य तय करेंगे निकाय चुनाव: भूपेंद्र हुड्डा
उन्होंने आगे कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच वोट किस तरह मांग रही है, जबकि किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहा है. कई किसान अपनी जान भी दे चुके हैं. वहीं पूर्व मंत्री कविता जैन पर निशाना साधते हुए अजय माकन ने कहा कि उनके कार्यकाल में जो विकास कार्य सोनीपत में होने चाहिए थे वो नहीं हुए.