सोनीपत: गुमड़ गांव में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पूर्व सांसद एवं विधायक जितेन्द्र मलिक शनिवार को मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान मलिक ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर जिले में शराब बंट जाए और भला पुलिस प्रशासन को पता न हो.
उन्होंने आगे कहा कि बिना अधिकारियों की मिलीभगत के इतना बड़ा काम नहीं होता. अवैध कार्य में आला अफसरों के ऊपर भी गाज गिरनी चाहिए. ये नहीं कि सिपाही, हवलदार के खिलाफ कार्रवाई कर दी जाए. सरकार को चाहिए कि मृतक के परिजनों की आर्थिक मदद के साथ उन्हें रोजगार भी दे.
पूर्व सांसद ने कहा कि कोई मामले में कमी मिलने पर तबादला करके काम पूरा कर लिया जाता है. कई अधिकारी ऐसे हैं कि जैसे वे पैकेज पर आए हों, उन्हें धरातल पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिनकी वजह से इतना बड़ा कांड हो गया है. बता दें कि, गुमड़ गांव में करीब 10 लोगों की कथित जहरीली शराब पीने से मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: गुमड़ गांव में जहरीली शराब सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार