सोनीपत: गोहाना में लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल तक प्रशासन के साथ आए सभी सामाजिक संगठन द्वारा लोगों को लगातार खाना वितरण किया जाएगा. बता दें कि लॉकडाउन के तीसरे दिन भी लोग घरों में ही रहे.
वहीं प्रशासन की तरफ से लोगों को राशन व अन्य जरूरी सामान घर पर मुहैया कराने की व्यवस्था की गई है. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर में राशन और खाना मुहैया कराने के लिए गोहाना के सामाजिक संगठन आगे आए हैं.
ये भी पढे़ं: 'कोरोना हरियाणा से हारेगा और भारत से भागेगा'
नगर परिषद और सामाजिक संगठनों ने वार्ड स्तर पर लोगों की सूची तैयार की है. शुक्रवार सुबह से ही करीबन 350 लोगों को खाना पहुंचाया गया. वहीं एसडीएम ने लोगों से लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की अपील की है.
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा कि सामाजिक संगठनों ने मिलकर नगर परिषद और अन्य कर्मचारियों के सहयोग से जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है, मजदूरी करने वाले लोग उन सभी को प्रशासन व संगठनों द्वारा खाना पका कर घरों में ही सप्लाई किया जा रहा है और 15 अप्रैल तक लोगों को घर पर ही खाना मिलेगा.
ये भी पढे़ं- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी