सोनीपत: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. गोहाना वार्ड नंबर-2 डिपो राशन नंबर-56 पर अनाज नहीं होने के कारण कार्ड धारकों को लगातार दो दिन से चक्कर काटने पड़ रहे थे लेकिन राशन नहीं मिल रहा था. ईटीवी भारत पर खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद खाद आपूर्ति विभाग प्रशासन की तरफ से डिपो पर अनाज भेजा गया है और अब राशन कार्ड धारकों को राशन दिया जाएगा.
बता दें कि गुरुवार गोहाना के देवीपुरा में 15 से 20 लोग दिन में राशन लेने के लिए बैठे थे और फिर ईटीवी भारत के कैमरे के सामने राशन नहीं मिलने की बात कही थी. इसके बाद अधिकारियों से फोन पर बात करने के बाद राशन डिपो पर पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें- गरीबों पर डिपो होल्डर के लापरवाही की मार, राशन के लिए बार-बार लगा रहे हैं चक्कर
डिपो होल्डर सुनील कुमार ने बताया कि राशन अभी थोड़ी देर पहले ही मेरे पास आया है और आदेश आए हैं कि सभी कार्ड धारकों को राशन फ्री में देना है जिसमें बीपीएल कार्ड और अन्य कार्ड धारकों को भी राशन फ्री में मिलेगा.
इसके लिए पहले सामान की जांच की जा रही है. उसके बाद वितरण करने का काम किया जाएगा. लगभग 1 हफ्ते में सभी राशन कार्ड धारकों को राशन मिल जाएगा. अभी और राशन सरकार की तरफ से आना है जो आम जनता के लिए ही होगा.
ये भी पढ़ें: टूरिस्ट वीजा लेकर विदेशी धर्म का प्रचार करने वाले जमातियों पर होगी FIR: विज