सोनीपत: गोहाना में ईटीवी के कैमरे में मिठाई की दुकानों पर घरेलू गैस सिलेंडर इस्तेमाल करने की तस्वीरें कैद हुी थी. जिस पर खाद्य आपूर्ति विभाग के एफएसओ सतीश कुमार ने कार्रवाई आश्वासन दिया था और आज एफएसओ ने टीम लीड कर गोहाना के अलग-अलग दुकानों पर जाकर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान 40 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं. खाद्य आपूर्ति विभाग का कहना है कि आगे भी कार्रवाई ऐसे ही चलती रहेगी जब तक दुकानदार कमर्शियल सिलेंडर नहीं यूज़ करेंगे. बता दें कि बीते दिन ईटीवी भारत ने प्रमुखता से मिठाई की दुकान में घरेलू सिलेंडर के इस्तेमाल की खबर को दिखाया था जिस पर ये कार्रवाई हुई है.
ये भी पढ़ें: मिठाई की दुकानों पर खुलेआम हो रहा है घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल, देखिए ईटीवी भारत की ये रिपोर्ट
गोहाना खाद्य पूर्ति विभाग के एफएसओ सतीश दहिया ने बताया कि कल सूचना मिली थी कि मिठाइयों की दुकानों पर कमर्शियल सिलेंडर की जगह घरेलू गैस सिलेंडर यूज किए जा रहे हैं. उस पर ये कार्रवाई की गी है.
सतीश दहिया ने बताया कि आज 3 सदस्य टीम बनाकर मैंने कई मिठाई की दुकानों और अन्य दुकानों पर जाकर छापेमारी की और 40 घरेलू गैस सिलेंडर को मौके से बरामद किया है. जब तक दुकानदार कमर्शियल सिलेंडर यूज नहीं करते तब तक ये कार्रवाई चलती रहेगी.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में 2024 तक हर जिले में होगा ओल्ड एज होम, सरकार ने HC में दी जानकारी