ETV Bharat / state

सोनीपत में बदमाशों का आतंक, 24 घंटे में 5 मर्डर से सनसनी

जिले में पिछले 24 घंटे में ये हत्या की 5वीं वारदात है.

author img

By

Published : Mar 10, 2019, 10:57 AM IST

घर के बाहर खड़े आगंतुक

सोनीपत: प्रदेश में बदमाशों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश आए दिन मासूम नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं, लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए नजर आ रहा है.

खबर है कि बीती रात शातिर बदमाशों ने घर मे घुसकर बुजुर्ग दंपति पर हमले की वारदात को अंजाम दिया. हमला तेजधार हथियार से किया गया. हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं महिला की हालत नाजुक है. जिसका इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है.

घर मे घुसकर बुजुर्ग दंपति पर हमला

बता दें कि ये घटना नाहरा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, हमला देर रात उस वक्त किया गया जब बुजुर्ग दंपति घर में सो रहे थे.
गौरतलब है कि जिले में पिछले 24 घंटे में ये हत्या की 5वीं वारदात है. सवाल उठता है कि पुलिस आखिर कब एक्शन में आएगी. फिलहाल पुलिस ममाले की जांच में जुटी हुई है.

सोनीपत: प्रदेश में बदमाशों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश आए दिन मासूम नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं, लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए नजर आ रहा है.

खबर है कि बीती रात शातिर बदमाशों ने घर मे घुसकर बुजुर्ग दंपति पर हमले की वारदात को अंजाम दिया. हमला तेजधार हथियार से किया गया. हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई. वहीं महिला की हालत नाजुक है. जिसका इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है.

घर मे घुसकर बुजुर्ग दंपति पर हमला

बता दें कि ये घटना नाहरा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, हमला देर रात उस वक्त किया गया जब बुजुर्ग दंपति घर में सो रहे थे.
गौरतलब है कि जिले में पिछले 24 घंटे में ये हत्या की 5वीं वारदात है. सवाल उठता है कि पुलिस आखिर कब एक्शन में आएगी. फिलहाल पुलिस ममाले की जांच में जुटी हुई है.

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/bfdc8bced873113d6ec3e3a9be21da5920190309113625/4e3b2cc83f024bb4cdc668ae166d4f5020190309113625/de10b8
2 files 
KURUKSHETRA DIVYANG SAMMELAN 01.wmv 
KURUKSHETRA DIVYANG SAMMELAN 02.wmv 

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में दिव्यांग समरसता गोष्ठी संपन्न , हरियाणा के जेल अतिरिक्त महा निरीक्षक हरीश रंगा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की,  कई बड़े नेताओं का ना आना दिव्यांगों को खला 


 कुरुक्षेत्र पंचायत राज व्यवस्था दिव्यांग समरसता गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर दिव्यांगों जनों का आगमन हुआ और गोष्टी के माध्यम से उनकी समस्याओं पर चर्चा हुई निदान के रास्ते सुझाए गए  गोष्टी के सूत्रधार श्याम सुंदर शुक्ल ने कहा कि विकलांगता अभिशाप नहीं होनी चाहिए और सरकार को ऐसी नीति बनानी चाहिए कि विकलांग दिव्यांग लोगों को फायदा हो और वो सम्मान पूर्वक जिन्दगी जी सके  


ज्योति खटक कहा कि सरकार को चाहिए कि नेत्रहीनों के लिए शेल्टर होम मनाए जाने चाहिए ताकि वहां खाना दवा का इंतजाम हो और सबलोग सम्मान पूर्वक जिंदगी व्यतीत कर सकें आयोजक सचिन गाबा ने कहा कि समाज को जागृत करना होगा निशि गुप्ता ने कहा कि नेत्रहीन का अभिशाप नहीं होनी चाहिए इस कार्यक्रम में आशीर्वचन दिया इस सम्मलेन में कई बड़े नेताओं का ना आना दिव्यांगों को खला जिनमे राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी उपयुक्त --जेल अधीक्षक प्रमुख रहे   

बाईट : ज्योति 
बाईट : श्याम सुंदर शुक्ल 
बाईट : सचिन गाबा 
बाईट : निशि गुप्ता 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.