सोनीपत: जिले की एक छात्रा यूके में पढ़ाई करती है. वो 18 मार्च को सोनीपत अपने घर वापस लौटी थी. छात्रा की शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब हो गई तो परिजन उसे लेकर खानपुर कलां स्थित महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पहुंचे. जहां छात्रा को भर्ती कर लिया गया और चिकित्सकों ने उसका ब्लड सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा.
परिजनों की रिपोर्ट भेजी जांच के लिए
लैब से शनिवार को छात्रा की कोरोना वायरस की रिपोर्ट आई, जिसमें वो पॉजीटिव मिली. खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज से इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई तो स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत ही छात्रा के घर पहुंची. जहां उसके पूरे घर को सैनिटाइज कराया गया और उसके परिवार के सभी 14 सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की गई. छात्रा के परिवार के सभी लोग शुरुआती जांच में ठीक बताए गए लेकिन उनका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों को घर से नहीं निकलने का निर्देश दिए गए और उनको निगरानी में रखा जा रहा है.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: चंडीगढ़ में धारा 144 लागू, 4-5 लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर रोक
इस मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत डीसी अंशज सिंह, खानपुर पीजीआई डायरेक्टर रेणु ने बताया कि सोनीपत की रहने वाली छात्रा 18 मार्च को यूके से अपने घर लौटी थी. उसके अचानक बीमार होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहां पर उसके ब्लड सैंपल की जांच के बाद कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली. इसके बाद टीम ने उसके घर पर जांच परिजनों का स्वास्थ्य चैकअप किया और उन्हें घर के अंदर रहने की सलाह दी गई.