सोनीपत: गोहाना के देवीपुरा में दिनदहाड़े घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर गंभीर घायल करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है, क्योंकि अगर पुलिस कुछ कर रही है तो बदमाश दिनदहाड़े ऐसी वारदातों को अंजाम कैसे दे रहे हैं.
फिलहाल, एफएसएल, एसआईटी और सिटी गोहाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. गंभीर रूप से घायल कृष्ण को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. आपको बता दें कि देवीपुरा निवासी कृष्ण को दिनदहाड़े गोली मारी गई है. पड़ोसी के अनुसार कृष्ण पर पहले भी हमला हुआ था.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्रः थीम पार्क में जेबकतरों ने किया हाथ साफ तो लोगों ने पकड़कर कर दी धुनाई
पहले उसके पैर में गोली मारी गई थी, लेकिन उस समय भी कोई गिरफ्तार नहीं हुआ और अब एक बाइक सवार बदमाश घर में घुसा और उसे दो गोलियां मार दी. वहीं गोहाना सिटी थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक के घर में घुसकर उसे गोलियां मारी गई हैं. युवक का नाम कृष्ण है. जिसे एक सिर में और एक अन्य जगह गोली मारी गई है.
बहरहाल, पुलिस रटा-रटाया जवाब दे रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी, लेकिन अगर पुलिस सतर्क रहती तो इस प्रकार की वारदातों पर अकुंश लग पाता. अब देखना ये होगा कि कब तक पुलिस इस आरोपी को गिरफ्तार करती है.