गोहाना: बलि ब्राह्मणन गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब सड़क से गुजर रहे ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई. ट्रैक्टर पराली से भरा था. जिस वजह से आग को विकराल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. ट्रैक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
ट्रैक्टर के साइलेंसर से चिंगारी निकलने से हादसा
ट्रैक्टर चालक ने बताया कि ट्रैक्टर का इंजन गर्म होने से साइलेंसर से चिंगारी निकली, जिस वजह से ट्रैक्टर में रखी पराली में आग लग गई. इसके बाद ट्रैक्टर ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर सड़क किनारे गेहूं के खेत में पलट गया.
खेत में लगी फसल भी जलकर खाक
ट्रैक्टर के पलट जाने से आग खेत में भी फैल गई, जिस वजह से लाखों की फसल भी जलकर खाक हो गई. किसान और ट्रैक्टर चालक मुआवजे की मांग कर रहे हैं.