सोनीपत: जिले के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बर्तन बनाने के फैक्ट्री में गुरुवार को अचानक भयानक आग (Fire In Pottery Factory In Sonipat) लग गई. आग लगने से फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि अभी किसी प्रकार के जान हानि के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. फिलहाल सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन फैक्ट्री में अंदर जाने का रास्ता न होने के कारण आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फेस 5 प्लॉट नंबर 45 में इनॉक्स वर्ल्ड टोन नाम से बर्तन बनाने की फैक्ट्री में रात करीब 1 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और सोनीपत कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है. गौरतलब है कि आग इतनी भयानक थी कि सोनीपत सहित कई जिलों के साथ- साथ दिल्ली व उत्तर प्रदेश की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व कर्मचारी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे है.
ये भी पढ़ें- घर से 2 लाख रूपए और जेवरात लेकर हुई गायब हुई प्रेग्नेंट महिला, एक साल पहले हुई थी शादी
ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए तकरीबन 30 दमकल विभाग की गाड़ियां फैक्ट्री के अंदर लगी है और पानी का छिड़काव किया जा रहा है. बता दें कि फैक्ट्री में बर्तन बनाने का कार्य होता था और पहले भी फैक्ट्री में आग लगने की हादसे हो चुके है. इसके बावजूद अधिकारी और फैक्ट्री मालिक नहीं जागे और गुरुवार को ये बड़ा हादसा हो गया. इस मामले को लेकर फैक्ट्री के मालिक मीडिया से दूरी बना रहे हैं. वहीं फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं है. जिसके कारण आग बुझाने में बहुत ज्यादा परेशानी आ रही हैं.
वही मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी दीपक ने बताया कि उन्हें रात में फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली (Sonipat Fire accident) थी. हालांकि अभी तक फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं मौके पर 50 के करीब दमकल विभाग की गाड़िया आ चुकी हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP