सोनीपत: कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित चप्पल बनाने की फैक्ट्री में सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते भयानक आग (sonipat footwear factory fire) लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसकी वजह से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित स्टार एंटरप्राइज कंपनी के नाम से चप्पल बनाने की एक फैक्ट्री है. जहां आज अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया की पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं आग इतनी भयानक है कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर तक नहीं जा पा रहे थे. सोनीपत, पानीपत और बहादुरगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगवाई गई. जिनकी सहायता से कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे.
ये भी पढ़ें- road accident in sonipat: अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद कार में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर
फायर ब्रिगेड अधिकारी राजेंद्र दहिया ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में आग लगी है. सूचना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गाड़ियों सहित आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे. धुंआ ज्यादा होने के कारण कर्मचारी अंदर नहीं जा पा रहे थे. 10 से 15 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. रबड़ व प्लास्टिक में आग लगे होने के कारण फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग से फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान का अंदेशा है.
हरियाणा की विश्नवसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP