सोनीपत: इस फैक्ट्री में जूते चिपकाने का केमिकल बनाने का काम होता था. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड की दर्जनभर गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
इस दौरान आग ने आसपास की फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया. समय रहते सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. पुलिस प्रशासन ओर फायर विभाग की टीम आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फायर विभाग की सोनीपत, पानीपत, रोहतक से भी गाड़ियां बुलाई गई थी.
ये भी पढ़िए- जब चाहें सीएम CID को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लें: विज
बड़ी थाना प्रभारी बदन सिंह ने बताया कि उन्हें औद्योगिक क्षेत्र बड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन और फायर विभाग मौके पर पहुंचा. दमकल की दर्जनभर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया.
वहीं और गाड़ियों को भी बुलाया गया है. फैक्ट्री में रखा सामान जलकर राख हो चुका है लेकिन अभी आकलन नहीं किया जा सकता है कि नुकसान कितना हुआ है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़िए: साक्षी मलिक को मिला एशियन चैंपियनशिप का टिकट, ओलंपिक की उम्मीदें बढ़ीं