सोनीपत: सोनीपत रेलवे स्टेशन के कार पार्किंग में उस समय सनसनी फैल गई जब कई साल से अवैध रूप से खड़ी एक कार में आग लग गई. आग लगने के चलते लावारिस कार जलकर खाक हो गई. हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि ये कार पिछले चार-पांच साल से खड़ी थी लेकिन इनकी जानकारी आरपीएफ और जीआरपी किसी को नहीं थी.
हरियाणा का सोनीपत रेलवे स्टेशन दिल्ली के रेलवे स्टेशन के सबसे नजदीक की रेलवे स्टेशनों में से एक है. आए दिन कोई न कोई आतंकवादी संगठन दिल्ली में बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए धमकी देते रहते हैं. जिसके चलते हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसियां सतर्क हो जाती हैं. लेकिन सोनीपत जीआरपी आरपीएफ पुलिस की लापरवाही देखिए कि पिछले चार-पांच साल से कार पार्किंग में खड़ी एक कार तक पहुंचने की जहमत पुलिस ने नहीं उठाई.
आज कार में अज्ञात कारणों के चलते जब आग लग गई तब जाकर इस मामले की जानकारी मिली. जीआरपी पुलिस में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कार पार्किंग में पिछले तीन चार साल से अवैध रूप से खड़ी लावारिस कार में आग लग गई है. आग पर फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया है, अभी किसी के पास पार्किंग का कोई ठेका नहीं है. इस हादसे के बाद सोनीपत जीआरपी पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. आखिरकार जब यह कार लावारिस हालात में कई सालों से खड़ी थी तो पुलिस क्या कर रही थी.
यह भी पढ़ें-Fire news in karnal: कोचिंग सेंटर में रखे गए अवैध पटाखों में लगी भीषण आग, सदर बाजार में मचा हड़कंप