सोनीपत: एक प्रसिद्ध यूट्यूबर द्वारा भगवान वाल्मीकि पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से वाल्मीकि समाज में जबरदस्त रोष है. जिसको लेकर वाल्मीकि समाज ने गोहाना में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर हर्ष छिकारा पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई. तो वाल्मीकि समाज की तरफ से एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
दरअसल सोनीपत में रहने वाला हर्ष छिकारा एक यूट्यूबर है. उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली. वीडियो में हर्ष छिकारा ने भगवान वाल्मीकि की तुलना एक गुंडे से की है. जिसके बाद वाल्मीकि समाज ने हर्ष छिकारा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
इस संबंध में शिकायतकर्ता दीपक कुमार ने कहा कि हर्ष छिकारा नाम का एक यूट्यूबर है. जो पहले तो जातिसूचक बात करता है. उसके बाद भगवान वाल्मीकि को गाली देता है. वो संत वाल्मीकि को गुंडा बताता है. उसके खिलाफ गोहाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा कि अगर उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई. तो वाल्मीकि समाज के द्वारा पूरे देश में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 14 साल की उम्र में 110 मेडल जीत चुका है सोनीपत का बादल, IAS बनना है सपना