सोनीपत: जिले के कुंडली थाना पुलिस ने 1.83 करोड़ रुपये का पान मसाला से भरा ट्रक गायब करने के मामले में पांचवे आरोपी को काबू कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी गुजरात के गोधरा का साजिद उर्फ बुमली है. पुलिस ने आरोपी को अदालत से आठ दिन के रिमांड पर लिया है. आरोपी से पूछताछ करके पता लगाया जाएगा कि आरोपियों ने पान मसाला गुजरात व ट्रक राजस्थान में किसको बेचा था. फिलहाल पान मसाला खरीदने वाला आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
क्या है मामला?
पुलिस के अनुसार 17 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की सुमिता ने मुकदमा दर्ज कराया था कि कयूम, अली मोहमम्द व सलाउदीन उनके ट्रक पर चालक है. वो कुंडली से 400 पेटी पान मसाला भरकर वेस्ट बंगाल के लिए चले थे. वेस्ट बंगाल न पहुंचकर पान मसाला से भरा ट्रक रास्ते में ही गायब कर दिया गया.
मामले में पुलिस टीम ने आरोपी एजाज उर्फ अजू, सलाउदीन उर्फ अंसारी को काबू किया था. जिससे पता लगा था कि ट्रक को बिच्छवाड़ा राजस्थान में बेचा गया था. पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया. कासिम व कयूम को काबू किया तो पता लगा कि साजिद ने पान मसाला बिकवाया था. अब इस मामले में साजिद को पकड़ा गया है. उसे आठ दिन के रिमांड पर लिया है. साजिद पर आरोप है कि उसने पान मसाना गुजरात में बिकवाया था. अब पान मसाला खरीदने वाले का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:कैथलः भाभी से अवैध संबंध बनाने के लिए छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, गिरफ्तार