सोनीपत: जिले के मुरथल थाना क्षेत्र से एक महिला डॉक्टर के अपहरण का सनसनीखेज मामला (Army Man kidnapped female doctor in Sonipat) सामने आया है. सेना के एक जवान ने इस महिला डॉक्टर का अपहरण किया था. वह अभी जम्मू कश्मीर में तैनात है और अभी घर आया हुआ था. पुलिस के अनुसार आरोपी सेना का जवान शेयर मार्केट में हुए नुकसान के बाद बैंक के लोन की किश्त नहीं चुका पा रहा था, इसलिए उसने महिला डॉक्टर की रैकी कर उसके अपहरण की योजना बनाई थी. वह डॉक्टर के परिजनों से मोटी फिरौती मांगने की फिराक में था. अपहरण के दौरान सेना के जवान ने महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ की और उसके साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया. मुरथल थाना पुलिस ने सेना के जवान को अवैध पिस्तौल के साथ धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव थानाकला का रहने वाला अमित सेना में सिपाही के पद पर तैनात है. उसकी ड्यूटी अभी जम्मू-कश्मीर में चल रही है. अमित ने बैंक से 19 लाख का लोन ले रखा है, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था. इस दौरान उसे शेयर मार्केट में भी नुकसान हुआ था. जिसके कारण उसने एक महिला डॉक्टर का अपहरण कर फिरौती मांगने की साजिश रच डाली. अमित ने रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया.
![Army Man kidnapped female doctor in Sonipat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17458096_sonipat444_aspera.jpg)
सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे जब महिला डॉक्टर अपने क्लीनिक से घर जाने के लिए निकली, तो अमित ने डॉक्टर की ही गाड़ी में उसका अपहरण कर लिया. पीड़ित महिला डॉक्टर ने मंगलवार को इस संबंध में मुरथल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अपहरण के दौरान आरोपी ने महिला डॉक्टर से एटीएम कार्ड छीनकर सोनीपत में 14 हजार रुपए निकाले थे. वहीं आरोपी ने महिला डॉक्टर से कड़ा व अंगूठी भी छीन ली थी.
पढ़ें: गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामला: मुख्य आरोपी यूपी से गिरफ्तार, अवैध संबंध का है मामला
सोनीपत डीसीपी नीतिका खट्टर ने बताया कि सोमवार देर शाम सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र से एक महिला डॉक्टर का उसके क्लीनिक की पार्किंग से अपहरण किया गया था. इस मामले में मुरथल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद की है. आरोपी भारतीय सेना में सिपाही के पद पर तैनात है और हाल उसकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में चल रही है. आरोपी अमित निवासी थाना कलां गांव का रहने वाला है.
पढ़ें: रोहतक में डबल मर्डर: बदमाशों ने पिता और बेटी को घर में घुसकर मारी गोली
महिला डॉक्टर के साथ रेप की कोशिश: अमित अपहरण करने के बाद महिला डॉक्टर को लेकर रोहतक में ही अलग-अलग जगहों पर घूमता रहा. इस दौरान उसने महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास भी किया. जब वह महिला डॉक्टर को सोनीपत लेकर पहुंचा और बस अड्डे के सामने पीएनबी बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने की कोशिश की तो सोनीपत पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध पिस्तौल बरामद की है.