सोनीपत: जलती कार में कंकाल मिलने के मामले में 5 दिन की रिमांड के बाद आरोपी पिता पुत्र को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले पुलिस एक अन्य आरोपी को भी इसी मामले में गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि खरखौदा के बाईपास पर खेतों के कच्चे रास्ते में 16 अगस्त की रात को एक जलती कार में कंकाल मिला था. कार के नंबर से कार मालिक की पहचान हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार मालिक कानौंदा निवासी उमेद सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. पुलिस थाना खुर्द के ही जीतू को गिरफ्तार कर चुकी है और उसके पास से मृतक शमशेर का सोने का ब्रेसलेट भी बरमाद किया गया है.
ये भी पढ़िए: खरखौदा में चलती कार में लगी आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत से पाया आग पर काबू
गौरतलब है कि शहर के बाईपास पर कार में मिले कंकाल के मामले में पुलिस जीतू को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में सामने आया है कि कानोंदा निवासी शमशेर थाना खुर्द निवासी जयबीर के साथ शराब की तस्करी करता था. जयबीर के पास ट्रक था जिसमें अवैध शराब की तस्करी की जाती थी, लेकिन अब दोनों साथ मिलकर अवैध शराब का काम नहीं करते थे.
जयबीर कानोंदा निवासी शमशेर से शराब तस्करी के बकाया पैसों की मांग कर रहा था. इसी को लेकर शमशेर 16 अगस्त को जयबीर के घर पर कार लेकर गया था, जहां पर पहले उन्होंने शराब पी थी और उसके बाद हुई कहासुनी के बाद जयबीर ने अपने बेटे सागर और सागर के दोस्त के साथ मिलकर शमशेर की गंडासी से गर्दन काटक हत्या कर दी थी.