गोहाना: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान किया है. इस दौरान गोहाना में सैकड़ों की संख्या में किसान सड़कों पर उतरेंगे. किसान गोहाना में सात जगह जाम लगाएंगे और अनाज मंडी बंद रहेगी. कुछ संगठन सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी करेंगे.
वहीं पुलिस और प्रशासन का कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ वाहनों को डायवर्ट करने पर फोक्स रहेगा. पुलिस किसी को जबरन दुकानों या प्रतिष्ठानों को बंद नहीं करने देगी. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोहाना सत्यवान नरवाल ने कहा कि भारत बंद में गोहाना-महम रोड स्थित मदीना मोड़ को जाम किया जाएगा.
इसके अलावा गोहाना-जींद रोड स्थित नूरनखेड़ा, रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव मुंडलाना और भैंसवान खुर्द चौक समेत अलग-अलग मार्गों पर कुल सात जगह जाम लगाए जाएंगे. गोहाना की नई अनाज मंडी बंद रहेगी. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानों के प्रभारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. जिन मार्गों पर जाम लगाया वहां उसके वाहनों को डायवर्ड किया जाएगा. शहर और ग्रामीण क्षेत्र में नाके बढ़ा दिए गए हैं.