गोहाना: भारतीय किसान यूनियन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा पर विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति भारत दौरे आने वाले हैं. यहां पर अनाज और कई खाद्य पदार्थों के व्यापार से संबंध में बैठक करेंगे. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन 20 तारीख को विधानसभा का घेराव भी करने की योजना बनाई.
'डर है कि अमेरिका से अनाज आएगा'
उपाध्यक्ष सत्यभान अरवाल का मानना है अगर अमेरिका से अनाज आया तो यहां के किसान आत्महत्या की नौबत आ जायगी. भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा हमारा विरोध प्रदर्शन 24 तारीख को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर हैं और यहां पर व्यापार के लिए कई सौदे करेंगे, जिसमें अनाज दूध पोल्ट्री का सौदा की होगा.
ये भी पढे़ं- हरियाणा बजट 2020, जानिए क्या है यमुनानगर की महिलाओं की उम्मीदें
सत्यभान अरवाल का कहना है कि भारत का किसान तो पहले ही दुखी है अगर यह सौदा होता है तो किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा. इसको लेकर 20 तारीख का विधान सभा हरियाणा का घेराव करेंगे. अगर फिर भी कोई अनहोनी होती है तो सरकार इसकी जिम्मेदार होगी.