ETV Bharat / state

सोनीपत में किसानों का प्रदर्शन, बोले- 'बेटियों को न्याय मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन' - Haryana latest news in hindi

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले ककरोई रोड पर किसानों ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ (farmers support wrestlers in Sonipat) प्रदर्शन किया. किसानों ने आरोपी सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग दोहराई.

farmers support wrestlers in Sonipat
सोनीपत में किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : May 29, 2023, 3:00 PM IST

सोनीपत: दिल्ली के जंतर मंतर पर रविवार को पुलिस प्रशासन और पहलवानों व आंदोलनकरियों के बीच हुई झड़प को लेकर स्थानीय लोगों, किसानों व सामाजिक संगठनों में गुस्सा है. पहलवानों को जंतर मंतर से उठाने के विरोध में सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने आरोपी सांसद बृजभूषण सिंह के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सोनीपत में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पहलवानों के खिलाफ की गई कार्रवाई को बर्बरतापूर्वक बताया.


सोनीपत में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सोनीपत में ककरोई रोड पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला जलाकर रोष व्यक्त किया. किसानों ने कहा कि जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. गौरतलब है कि देश के नामचीन पहलवान भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण के गिरफ्तारी को लेकर जंतर मंतर पर पिछले 1 महीने से धरना प्रदर्शन पर बैठे थे.

ये भी पढ़ें : नए संसद भवन के बाहर पहलवानों के समर्थन में महापंचायत, सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रविवार को महिला पहलवानों ने नए संसद भवन के बाहर एक महापंचायत का ऐलान किया था. उन्होंने लोगांे से इस महापंचायत में पहुंचने की अपील की थी. वहीं प्रशासन द्वारा एक दिन पहले ही किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. इसके साथ ही दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, ताकि कोई असामाजिक तत्व दिल्ली न जा सके. प्रदर्शनकारी किसानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को महिला पहलवानों के साथ बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की.

उन्हें जंतर मंतर से हटा दिया गया. जिसके बाद से देश के लोगों में रोष है. किसानों ने पहलवानों के साथ की गई इस कार्रवाई की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है. आज किसान मोर्चा के बैनर तले सोनीपत के ककरोई चौक पर किसानों ने पुतला जलाकर केंद्र सरकार, राज्य सरकार व सांसद ब्रजभूषण का विरोध किया. किसानों ने कहा कि जब तक देश की बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें : सिरसा में किसान संगठनों और सरपंच एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान CM पर अभ्रद व्यवहार करने का आरोप

किसान हंसराज राणा ने कहा कि सरकार आरोपी बृजभूषण को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. जब तक देश की बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं करती है तो वे गांव-गांव जाकर एक बड़ा आंदोलन तैयार करेंगे, जिसकी जिम्मेदार खुद सरकार होगी.

सोनीपत: दिल्ली के जंतर मंतर पर रविवार को पुलिस प्रशासन और पहलवानों व आंदोलनकरियों के बीच हुई झड़प को लेकर स्थानीय लोगों, किसानों व सामाजिक संगठनों में गुस्सा है. पहलवानों को जंतर मंतर से उठाने के विरोध में सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने आरोपी सांसद बृजभूषण सिंह के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सोनीपत में प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पहलवानों के खिलाफ की गई कार्रवाई को बर्बरतापूर्वक बताया.


सोनीपत में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ सोनीपत में ककरोई रोड पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला जलाकर रोष व्यक्त किया. किसानों ने कहा कि जब तक बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. गौरतलब है कि देश के नामचीन पहलवान भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण के गिरफ्तारी को लेकर जंतर मंतर पर पिछले 1 महीने से धरना प्रदर्शन पर बैठे थे.

ये भी पढ़ें : नए संसद भवन के बाहर पहलवानों के समर्थन में महापंचायत, सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रविवार को महिला पहलवानों ने नए संसद भवन के बाहर एक महापंचायत का ऐलान किया था. उन्होंने लोगांे से इस महापंचायत में पहुंचने की अपील की थी. वहीं प्रशासन द्वारा एक दिन पहले ही किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. इसके साथ ही दिल्ली जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, ताकि कोई असामाजिक तत्व दिल्ली न जा सके. प्रदर्शनकारी किसानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने रविवार को महिला पहलवानों के साथ बर्बरतापूर्वक कार्रवाई की.

उन्हें जंतर मंतर से हटा दिया गया. जिसके बाद से देश के लोगों में रोष है. किसानों ने पहलवानों के साथ की गई इस कार्रवाई की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है. आज किसान मोर्चा के बैनर तले सोनीपत के ककरोई चौक पर किसानों ने पुतला जलाकर केंद्र सरकार, राज्य सरकार व सांसद ब्रजभूषण का विरोध किया. किसानों ने कहा कि जब तक देश की बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें : सिरसा में किसान संगठनों और सरपंच एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान CM पर अभ्रद व्यवहार करने का आरोप

किसान हंसराज राणा ने कहा कि सरकार आरोपी बृजभूषण को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. जब तक देश की बेटियों को न्याय नहीं मिलेगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं करती है तो वे गांव-गांव जाकर एक बड़ा आंदोलन तैयार करेंगे, जिसकी जिम्मेदार खुद सरकार होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.