ETV Bharat / state

जानिए दिल्ली में कहां-कहां से निकलेगी किसानों की ट्रैक्टर परेड? ये है रूट - tikri border tractor parade

किसानों ने किसान गणतंत्र परेड के लिए अपना रूट दिल्ली पुलिस को लिखित में दे दिया है. अब दिल्ली पुलिस किसानों के प्रस्तावित रूट पर फैसला लेगी. किसानों के मुताबिक वो चार बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेंगे.

farmers republic parade route
farmers republic parade route
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 7:46 PM IST

सोनीपत: गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए किसानों ने अपना रूट दिल्ली पुलिस को बता दिया है. रविवार शाम तक इस पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किसानों की ट्रैक्टर परेड कहां से कहां तक होगी. दिल्ली पुलिस शाम करीब साढ़े चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी देगी.

बता दें, पहले किसानों ने दावा किया था कि उन्हें परेड के लिए दिल्ली पुलिस की मंजूरी मिल गई है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि अभी हमें रूट ही नहीं बताया गया है, रूट बताने के बाद ही हम फैसला लेंगे.

सिंघु बॉर्डर ट्रैक्टर परेड रूट

किसानों ने इसे किसान गणतंत्र परेड का नाम दिया है. किसानों के ट्रैक्टर परेड के रूट के मुताबिक किसान सिंघु बॉर्डर से दिल्ली में 10 किलोमीटर भीतर दाखिल होंगे. इसके बाद संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना, कंझावाला, कुतुबगढ़ होते हुए चंडी बॉर्डर पहुंचेंगे. फिर हरियाणा में दाखिल होंगे और वापस सिंघु बॉर्डर आएंगे. किसानों के मुताबिक 100 किलोमीटर के इस मार्च का 45 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में होगा.

farmers republic parade route
किसान गणतंत्र परेड का प्रस्ताविस रूट.

टिकरी बॉर्डर ट्रैक्टर परेड रूट

किसान टिकरी बॉर्डर से नांगलोई जाएंगे. फिर वहां से बापरोला गांव होते हुए नजफगढ़ पहुंचेंगे. इसके बाद किसानों की ट्रैक्टर परेड झारोडा बॉर्डर पहुंचेगी. यहां से किसान ट्रैक्टरों के साथ रोहतक बाईपास (बहादुरगढ़) पहुंचेंगे और उसके बाद असोदा होते हुए वापस टिकरी बॉर्डर आएंगे.

farmers republic parade route
किसान गणतंत्र परेड का प्रस्ताविस रूट.

गाजीपुर बॉर्डर ट्रैक्टर परेड रूट

गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर परेड 14 किलोमीटर दूर अपसरा बॉर्डर पहुंचेगी. यहां से किसान हापुर रोड होते हुए आईएमस कॉलेज जाएंगे. आईएमस से किसानों के ट्रैक्टर लाल कुआं होते हुए वापस गाजीपुर बॉर्डर आएंगे.

farmers republic parade route
किसान गणतंत्र परेड का प्रस्ताविस रूट.

चिल्ला बॉर्डर ट्रैक्टर परेड रूट

चिल्ली बॉर्डर से किसान क्राउन प्लाजा रेड लाइट पहुंचेंगे. यहां से किसानों के ट्रैक्टर डीएनडी फ्लाईओवर से होते हुए दादरी रोड की ओर जाएंगे. वहां से किसान सीधा चिल्ला बॉर्डर वापस आएंगे.

farmers republic parade route
किसान गणतंत्र परेड का प्रस्ताविस रूट.

ये भी पढे़ं- 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस से हरी झंडी, 2 लाख से अधिक ट्रैक्टर होंगे शामिल

सोनीपत: गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए किसानों ने अपना रूट दिल्ली पुलिस को बता दिया है. रविवार शाम तक इस पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि किसानों की ट्रैक्टर परेड कहां से कहां तक होगी. दिल्ली पुलिस शाम करीब साढ़े चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी देगी.

बता दें, पहले किसानों ने दावा किया था कि उन्हें परेड के लिए दिल्ली पुलिस की मंजूरी मिल गई है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि अभी हमें रूट ही नहीं बताया गया है, रूट बताने के बाद ही हम फैसला लेंगे.

सिंघु बॉर्डर ट्रैक्टर परेड रूट

किसानों ने इसे किसान गणतंत्र परेड का नाम दिया है. किसानों के ट्रैक्टर परेड के रूट के मुताबिक किसान सिंघु बॉर्डर से दिल्ली में 10 किलोमीटर भीतर दाखिल होंगे. इसके बाद संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना, कंझावाला, कुतुबगढ़ होते हुए चंडी बॉर्डर पहुंचेंगे. फिर हरियाणा में दाखिल होंगे और वापस सिंघु बॉर्डर आएंगे. किसानों के मुताबिक 100 किलोमीटर के इस मार्च का 45 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में होगा.

farmers republic parade route
किसान गणतंत्र परेड का प्रस्ताविस रूट.

टिकरी बॉर्डर ट्रैक्टर परेड रूट

किसान टिकरी बॉर्डर से नांगलोई जाएंगे. फिर वहां से बापरोला गांव होते हुए नजफगढ़ पहुंचेंगे. इसके बाद किसानों की ट्रैक्टर परेड झारोडा बॉर्डर पहुंचेगी. यहां से किसान ट्रैक्टरों के साथ रोहतक बाईपास (बहादुरगढ़) पहुंचेंगे और उसके बाद असोदा होते हुए वापस टिकरी बॉर्डर आएंगे.

farmers republic parade route
किसान गणतंत्र परेड का प्रस्ताविस रूट.

गाजीपुर बॉर्डर ट्रैक्टर परेड रूट

गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर परेड 14 किलोमीटर दूर अपसरा बॉर्डर पहुंचेगी. यहां से किसान हापुर रोड होते हुए आईएमस कॉलेज जाएंगे. आईएमस से किसानों के ट्रैक्टर लाल कुआं होते हुए वापस गाजीपुर बॉर्डर आएंगे.

farmers republic parade route
किसान गणतंत्र परेड का प्रस्ताविस रूट.

चिल्ला बॉर्डर ट्रैक्टर परेड रूट

चिल्ली बॉर्डर से किसान क्राउन प्लाजा रेड लाइट पहुंचेंगे. यहां से किसानों के ट्रैक्टर डीएनडी फ्लाईओवर से होते हुए दादरी रोड की ओर जाएंगे. वहां से किसान सीधा चिल्ला बॉर्डर वापस आएंगे.

farmers republic parade route
किसान गणतंत्र परेड का प्रस्ताविस रूट.

ये भी पढे़ं- 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस से हरी झंडी, 2 लाख से अधिक ट्रैक्टर होंगे शामिल

Last Updated : Jan 24, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.