सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है. किसान दिल्ली की सीमाओं पर पहले तो कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलग-अलग तरीके की ट्रॉली लेकर पहुंच रहे थे और अब चिलचिलाती धूप से बचने के लिए किसानों ने अलग-अलग तरह की व्यवस्थाएं की हैं.
पंजाब के जालंधर से ट्रक लेकर पहुंचे भूपेंद्र नाम के एक शख्स ने ट्रक के अंदर फाइव स्टार जैसा कमरा बनाकर सभी को चकित कर दिया है. इस ट्रक में एसी से लेकर एलईडी, फ्रिज और बेड जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं ताकि गर्मी के दिनों में किसानों को राहत मिल सके.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में पहली बार हुई महिला किसानों की महापंचायत, हुआ ये बड़ा ऐलान
भूपेंद्र ने बताया कि उन्होंने गर्मी से बचने के लिए सभी इंतजाम किए हैं ताकि किसान आंदोलन पर ध्यान दे सकें. उन्होंने कहा कि इस ट्रक में एसी, कूलर, फ्रीज और टॉयलेट सब कुछ बनाया गया है ताकि किसान अपनी लड़ाई गर्मी में भी जारी रख सकें.