सोनीपत: हरियाणा में गन्ने के भाव में बढ़ोतरी को लेकर किसान लगातार सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन करने में लगे (sonipat farmers protest) हुए हैं. हरियाणा शुगर मिल (Haryana Sugar Mill) में अलग-अलग जगहों से किसान संगठन एकजुट हुए. इसके बाद किसानों ने गन्ने के भाव में बढ़ोतरी के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, गुरुवार को विरोध कर रहे किसानों ने भारतीय किसान संगठन के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.
सोनीपत शुगर मिल में भी किसानों ने करीब 2 घंटे के लिए गन्ना तोल पर रोक लगा दी. इसके बाद किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सोनीपत के कामी रोड पर स्थित शुगर मिल में किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मनाती है तो वह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. (farmers protest against government in sonipat )
किसानों का कहना है कि हरियाणा में अभी 360 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का भाव (sugarcane price in haryana) है, जबकि पंजाब में कभी हमसे कम होता था लेकिन आज पंजाब में हमसे ज्यादा गन्ने का भाव है. किसानों ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि गन्ने के भाव को 450 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए ताकि हमारी आय को दोगुना किया जा सके. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पहले तो करीब 2 घंटे के लिए शुगर मिल में गन्ने के तोल पर पाबंदी (Haryana farmers protest) लगाई.
किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें जल्द से जल्द नहीं मांगी तो किसान संगठन 10 जनवरी को करनाल में एक महापंचायत करेंगे, जिसमें सरकार के खिलाफ कोई भी आंदोलन करने का बड़ा फैसला लिया जा सकता है. (Farmers Protest Against BJP Government)