ETV Bharat / state

चीनी मिल ने मांगा खेती के जमीन का ब्योरा, भड़क गए किसान - गोहाना

चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल की तरफ से पिराई सत्र 2019-20 के लिए किसानों से जमीन संबंधी ब्योरा मांगने पर किसान भड़क उठे. किसानों ने एसडीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा और मिल के अधिकारी और पटवारी से अपने स्तर पर सर्वे करके रिकॉर्ड तैयार करने की मांग की.

तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते किसान
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 5:41 PM IST

गोहाना: आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल की तरफ से पिराई सत्र 2019-20 के लिए किसानों से गन्ने की फसल के साथ जमीन संबंधी ब्योरा और किला नंबर मांगे जाने का मामला सामने आया है.

इससे नाराज किसानों ने नायब तहसीलदार दिलावर सिंह को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि मिल के अधिकारी और पटवारी अपने स्तर पर सर्वे करके रिकॉर्ड तैयार करें.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

किसान कृष्ण मलिक ने कहा कि मिल प्रशासन किसानों से गन्ने की फसल और जमीन के संबंध में ब्योरा मांग रहा है. क्षेत्र में अधिकतर किसान जमीन ठेके पर लेकर फसल उगाते हैं, ऐसे में उन्हें किला नंबर की जानकारी नहीं है.

अगर किसी किसान ने गलती से गलत जानकारी दे दी तो उसकी परेशानी बढ़ जाएगी. किसानों ने मांग की है कि मिल प्रशासन अपने अधिकारी और पटवारियों से सर्वे करवा कर रिपोर्ट तैयार करवाएं. पटवारी के साथ रहने से किला नंबर भी आसानी से पता चल जाएगा.

गोहाना: आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल की तरफ से पिराई सत्र 2019-20 के लिए किसानों से गन्ने की फसल के साथ जमीन संबंधी ब्योरा और किला नंबर मांगे जाने का मामला सामने आया है.

इससे नाराज किसानों ने नायब तहसीलदार दिलावर सिंह को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि मिल के अधिकारी और पटवारी अपने स्तर पर सर्वे करके रिकॉर्ड तैयार करें.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

किसान कृष्ण मलिक ने कहा कि मिल प्रशासन किसानों से गन्ने की फसल और जमीन के संबंध में ब्योरा मांग रहा है. क्षेत्र में अधिकतर किसान जमीन ठेके पर लेकर फसल उगाते हैं, ऐसे में उन्हें किला नंबर की जानकारी नहीं है.

अगर किसी किसान ने गलती से गलत जानकारी दे दी तो उसकी परेशानी बढ़ जाएगी. किसानों ने मांग की है कि मिल प्रशासन अपने अधिकारी और पटवारियों से सर्वे करवा कर रिपोर्ट तैयार करवाएं. पटवारी के साथ रहने से किला नंबर भी आसानी से पता चल जाएगा.

Intro:gohana Body:चीनी मिल द्वारा जमीन का ब्योरा मांगने पर भड़के किसान
किसानों की मांग अधिकारी व पटवारी तैयार करें अपना रिकार्ड
एंकर रीड- गोहाना के गांव आहुलाना स्थित चै. देवीलाल सहकारी चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2019-20 के लिए किसानों से गन्ने की फसल के साथ जमीन संबंधी ब्योरा मांगा जा रहा है। किसानों से किला नंबर की भी मांग की जा रही है। इससे नाराज किसानों ने उपमंडलीय परिसर में एसडीएम से मिलने पहुंचे। एसडीएम नहीं मिलने पर किसानों ने नायब तहसीलदार दिलावर सिंह को ज्ञापन सौंप की मांग की कि मिल के अधिकारी व पटवारी अपने स्तर पर सर्वे करके रिकार्ड तैयार करें।
वी.आंे. 1- किसान कृष्ण मलिक ने कहा कि मिल प्रशासन ने किसानों से गन्ने की फसल व जमीन के संबंध में ब्योरा मांग रहा है। क्षेत्र में अधिकतर किसान जमीन ठेके पर लेकर फसल उगाते हैं, ऐसे में उन्हें किला नंबर की जानकारी नहीं है। कृष्ण मलिक ने कहा कि अगर किसी किसान ने गलत जानकारी दे दी तो उसकी परेशानी बढ़ जाएगी। इस समय धान की फसल की रोपाई का सीजन चल रहा है, जिसके चलते किसान व्यस्त हैं। किसानों ने मांग की कि मिल प्रशासन अपने अधिकारियों व पटवारियों से सर्वे करवा कर रिपोर्ट तैयार करवाएं। पटवारी साथ रहने से किला नंबर भी आसानी से पता लग जाएगा।
बाईट- कृष्ण, किसानConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.