ETV Bharat / state

खुली अनाज मंडी में 'दम तोड़ते' किसानों की खुशहाली के दावे... - किसानों का अनाज

राई की अनाज मंडी में किसानों का अनाज खुले में पड़ा है. अनाज रखने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं.

खुले में पड़ी किसानों की मेहनत
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 3:12 PM IST

सोनीपत: चुनावों के दौरान किसानों के नाम पर वोट मांगे जाते हैं. किसानों का वोट पाने के लिए किसानों से कई बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनावी समर खत्म होने के बाद पार्टियां किसान को ही भूल जाती हैं. सोनीपत के किसानों के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. किसानों से दावे तो कई बड़े-बड़े किए गए लेकिन हालात हम आपको बताते हैं.

खुले में बर्बाद होती 'अन्नदाता' की मेहनत

picture
राई अनाज मंडी की तस्वीर
ये तस्वीर राई की अनाज मंडी की हैं. जहां किसानों का अनाज खुले में पड़ा है. ना तो अनाज के रख रखाव के लिए कोई ठोस इंतजाम किए गए हैं. ना ही बारिश और धूप से बचाने के लिए कोई व्यवस्था. आलम ये है कि रात होने के बाद यहां अंधेरा छा जाता है क्योकि अनाज मंडी में लाईट तक की सुविधा नहीं दी गई है.

'फोटो खिंचाने आते हैं नेता'
मंडी में आए किसान नेताओं से नाराज नजर आए. उनकी माने तो नेता सिर्फ यहां फोटो खिचाने और वोट मांगने आते हैं, लेकिन चुनाव के बाद कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है. किसानों ने बताया कि मंडी में उनके लिए ना तो बैठने की कोई सुविधा है और ना ही पीने की पानी की.

खुले में पड़ी किसानों की मेहनत

बारिश से लगता है डर !
गर्मी के इस मौसम में सभी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मंडी में जिन किसानों का अनाज रखा है वो यही दुआ कर रहे हैं की जबतक उनका अनाज यहां रखा है तब तक बारिश ना हो, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो बारिश में उनका अनाज और मेहनत दोनों बर्बाद हो जाएगा.

सोनीपत: चुनावों के दौरान किसानों के नाम पर वोट मांगे जाते हैं. किसानों का वोट पाने के लिए किसानों से कई बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनावी समर खत्म होने के बाद पार्टियां किसान को ही भूल जाती हैं. सोनीपत के किसानों के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. किसानों से दावे तो कई बड़े-बड़े किए गए लेकिन हालात हम आपको बताते हैं.

खुले में बर्बाद होती 'अन्नदाता' की मेहनत

picture
राई अनाज मंडी की तस्वीर
ये तस्वीर राई की अनाज मंडी की हैं. जहां किसानों का अनाज खुले में पड़ा है. ना तो अनाज के रख रखाव के लिए कोई ठोस इंतजाम किए गए हैं. ना ही बारिश और धूप से बचाने के लिए कोई व्यवस्था. आलम ये है कि रात होने के बाद यहां अंधेरा छा जाता है क्योकि अनाज मंडी में लाईट तक की सुविधा नहीं दी गई है.

'फोटो खिंचाने आते हैं नेता'
मंडी में आए किसान नेताओं से नाराज नजर आए. उनकी माने तो नेता सिर्फ यहां फोटो खिचाने और वोट मांगने आते हैं, लेकिन चुनाव के बाद कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है. किसानों ने बताया कि मंडी में उनके लिए ना तो बैठने की कोई सुविधा है और ना ही पीने की पानी की.

खुले में पड़ी किसानों की मेहनत

बारिश से लगता है डर !
गर्मी के इस मौसम में सभी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन मंडी में जिन किसानों का अनाज रखा है वो यही दुआ कर रहे हैं की जबतक उनका अनाज यहां रखा है तब तक बारिश ना हो, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो बारिश में उनका अनाज और मेहनत दोनों बर्बाद हो जाएगा.



Bhupinder Kumar Jishtu
News Coordinator
Etv Bharat, Haryana
Chandigarh.
Mobile No. 9541751106

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Tue 16 Apr, 2019, 12:22
Subject: RAI news from lajpat
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>






rai  न्यूज़
रिपोर्टर-lajpat kumar
स्लग-अनाज मंडी न्यूज़
वाह रे सरकार और अधिकारी अन्नदाता पर इतना बेरहम
किसान की 6 महीने की मेहनत पर फिर सकता है पानी अधिकारी लापरवाह
किसान के माथे पर चिंता की लकीरें अधिकारी नहीं लेते कोई संज्ञान
एंकर- लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी है... सभी पार्टियां अपनी अपनी सरकारी लाने के लिए प्रचार भी कर रही हैं.. वहीं इसी प्रचार में अन्नदाता को भी एक मुद्दे की तरह लिया जा रहा है ..और सभी राजनीतिक पार्टियां अन्नदाता ओं के लिए कुछ ना कुछ करने की बात कह रहे हैं.. लेकिन एक अलग तस्वीर भी सामने आई है ..मंडियों में किसान की गहू की फसल आनी शुरू हो चुकी है ..जहां पर किसान को सिर्फ ऐसे असुविधा के सिवा कुछ नहीं मिल रहा है.. अधिकारी बार-बार दावे करते हैं ..कि वह सभी सुविधा किसानों को देंगे ..लेकिन जब मंडी में अपनी मेहनत लेकर पहुंचता है ..तो उसे शिवाय बेकद्री के कुछ हाथ नहीं लगता ..यही नजारा सोनीपत का है जहां पर किसान सोने का ना तो कोई रखवाला है और ना कोई किसानों के लिए मूलभूत सुविधा है ..किसानों का आरोप है कि राजनीतिक पार्टियां भी महज राजनीति कर रही है ..धरातल पर कुछ नहीं है..
वीओ-1- यह तस्वीरें सोनीपत की राई में बनाई गई एक अनाज मंडी के हैं ...जहां पर आप देख सकते हैं ..कि खुले मैदान में खुले आसमान के नीचे किसान की जिसे हम अन्नदाता कहते हैं ...मेहनत को किस तरह डाला गया है.. किसान अपनी मेहनत को बेचने के लिए घर से ही यह हो डालने का इंतजाम कर कर पहुंच रहा है... किसानों का आरोप है कि मंडी से सभी सुविधाएं गायब है ना तो कोई सुरक्षा है ना पीने के पानी की व्यवस्था और ना बैठने की यहां तक की लाइट तक की व्यवस्था यहां पर नहीं की गई है
.. वहीं किसानों ने सरकार पर भी सिर्फ राजनीतिक करने के आरोप लगाए हैं.. किसानों ने कहा कि सभी पार्टियां में किसानों से वोट मांगने के लिए ही राजनीति कर रहे हैं..धरातल पर  कुछ नहीं है..
बाइट-राजू, रामफल, किसान
वीओ-2- मंडी में पहुंचे किसानों ने सभी राजनीतिक पार्टियों को आड़े हाथों लिया और कहा की सभी राजनीतिक पार्टियां किसानों पर महज राजनीति करते हैं.. अधिकारी बार-बार दावे करते हैं ..की मंडियों में सभी व्यवस्था की गई है .लेकिन हमारे गया गेंहू खेत में भी भीग रहे हैं और मंडी में भी मौसम खराब है ..चिंता भी है ..सभी राजनीतिक पार्टियों में वोट वोट मांगने का काम ही करती हैं. धरातल पर कोई कुछ नहीं कर रहा है..
बाइट-किसान-महवीर 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.