सोनीपत: किसानों को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष ये कह रहा है कि हम सभी किसानों के साथ हैं, लेकिन जब किसान की बात आती है. तो सभी पीछे हटते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोनीपत की मंडी में अपने धान की फसल लेकर पहुंचे अन्नदाताओं की परेशानी कम नहीं हुई है.
किसानों का आरोप है कि मंडी में ना तो ने कोई सुविधा मिल रही है और फसल का भाव भी बहुत कम दिया जा रहा है. जिसके बाद किसान परेशान होकर अपनी फसल को वापस लेकर जा रहे हैं. वहीं अधिकारियों का कहना है कि उनके संज्ञान में कोई मामला नहीं है और किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
सोनीपत अनाज मंडी में अपने अनाज लेकर आए किसानों ने बताया कि मंडी में मूलभूत सुविधाएं तो गायब ही हैं. वहीं यहां परेशानी बहुत ज्यादा है. फसल का भाव बहुत कम मिल रहा है और फसल 2 से 3 दिन में बिक रही है. वहीं इससे परेशान होकर किसान फसल को वापस अपने घर ले जा रहे हैं.
वहीं किसानों का कहना है कि सरकार कहती तो है कि किसानों की आय दोगुनी करेगी, लेकिन किसानों के लिए सरकार कुछ भी नहीं कर रही है. लागत बहुत ज्यादा है और आय बहुत कम है. अगर यही हाल रहा तो आने वाली पीढ़ियां खेती नहीं करेंगी.
वहीं इस संबंध में जब अनाज मंडी के अधिकारी जितेंदर कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान बहुत ज्यादा नमी वाली धान की फसल लेकर आता है तो उसे हम सुखाने के लिए कहते हैं. जितेंदर कुमार ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: असीम गोयल के धरने पर किसानों का तंज, 'जैसी कोको वैसे कोको के बच्चे'