ETV Bharat / state

VIDEO: धुएं में उड़ी 'सरकारी सख्ती', रात के अंधेरे में किसानों ने जलाई पराली - haryana

राई में किसानों ने अंधेरे की आड़ में 10 एकड़ में फैली पराली को आग लगा दी. आग बुझाने में दमकल विभाग को 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया.

VIDEO: धुए में उड़ी 'सरकारी सख्ती', रात की आड़ में  किसानों ने जलाई पराली
author img

By

Published : May 29, 2019, 11:43 PM IST

Updated : May 30, 2019, 12:00 AM IST

सोनीपत: सरकार की सख्ती के बाद भी किसान पराली जलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. राई में किसानों ने लगभग 10 एकड़ में फैली पराली में आग लगा दी.

किसानों ने जलाई 10 एकड़ में फैली पराली

राई में अंधेरे की आड़ में एक बार फिर किसानों ने पराली जलाई. किसानों ने करीब 10 एकड़ में फैली पराली जलाई. पराली जलने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.

मौके पर पहुंचे काननूगो अजीत कुमार ने बताया कि बरोटा गांव में किसानों ने पराली में आग लगाई है. इसके साथ ही उन्होंने आग लगाने वाले किसानों पर कार्रवाई करने की भी बात कही.

सोनीपत: सरकार की सख्ती के बाद भी किसान पराली जलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. राई में किसानों ने लगभग 10 एकड़ में फैली पराली में आग लगा दी.

किसानों ने जलाई 10 एकड़ में फैली पराली

राई में अंधेरे की आड़ में एक बार फिर किसानों ने पराली जलाई. किसानों ने करीब 10 एकड़ में फैली पराली जलाई. पराली जलने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया.

मौके पर पहुंचे काननूगो अजीत कुमार ने बताया कि बरोटा गांव में किसानों ने पराली में आग लगाई है. इसके साथ ही उन्होंने आग लगाने वाले किसानों पर कार्रवाई करने की भी बात कही.

---------- Forwarded message ---------
From: lajpat studio <lajpatstudio@gmail.com>
Date: Wed 29 May, 2019
Subject: rai news feed&script from lajpat kumar
To: Jantaassignmet Assignment <jantaassignment@gmail.com>


rai  न्यूज़
रिपोर्टर-lajpat kumar 
स्लग-फासो में आग न्यूज़

गेंहू के  बचे फासो में आग लगने से नही रुक रहे किसान

देर रात 10 एकड़ फसल में किसानों ने लगाई आग

राई तहशील में तैनात कानूनगो ने मौके पर पहुच फायर विभाग की गाड़ी की सहायता से आग पर पाया काबू

कानूनगो ने कहा किसानों पर की जायेगी सख्त करवाई 

एंकर-सरकार की जागरूकता अभियान ओर सख्ती का  किसानों पर कोई असर नही पड रहा है..किसान गेंहू के बची फासो में आग लगाने से नही रुक रहे है...ताजा मामला  गांव बरोटा से  सामने आया है... जहा किसानों ने  बीती देर रात 10 एकड़ फासो में आग लगा दी..सूचना के बाद राई तहशील के कानूनगो मोके पर पहुचे....वही आग को देखकर फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया और करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया..

वीओ-1-तस्वीरे गांव बरोटा की है ..वही ये सरकार और अधिकारियों को आईना भी दिखा रही है की किसानों पर गेंहू के फासो को न जलने पर सकती और जागरूकता कितना असर कर रही है...किसानों का किसी का डर नही है..ये आग बताने के लिए काफी है..वही इस आग की सूचना मिलने के बाद राई तहसील में तैनात अधिकारी मौके पर पहुचे ओर आग पर काबू पाया गया..वही दोषी किसानों पर सख्त करवाई की बात भी कही गई है..
\
वीओ-2-मोके पर पहुँचे काननूगो अजित कुमार ने बताया कि बरोटा गांव में किसानों ने फासो में आग लगाई है..सुबह सभी किसानों के किला नम्बर लेकर करवाई की जायगी। ताकि आगे ऐसे कोई आग न लगाए 
बाइट -काननूगो अजित कुमार 



Last Updated : May 30, 2019, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.