सोनीपत: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. पंजाब और हरियाणा के किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं. गुरुवार को कृषि कानूनों के विरोध में अब किसानों ने सोनीपत से गुजरने वाले केएमपी, केजीपी एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया है. एक्सप्रेस वे जाम होते ही सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया है. दोनों तरफ कई किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें दिख रही हैं.
मांगे माने जाने के बाद ही खोलेंगे जाम: किसान
किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती. तब तक वो यहां से नहीं उठेंगे. किसानों का कहना है कि वो केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों में कोई बदलाव नहीं चाहते. वे चाहते हैं कि केंद्र सरकार इन कानूनों को पूरी तरह से रद्द कर दे. तभी वे यहां से हटेंगे.
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति से मिले राहुल, कहा- कृषि कानून वापस लेने होंगे, प्रियंका हिरासत से रिहा
किसानों के प्रदर्शन को हुए 29 दिन
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 29 दिनों से पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. जिसकी वजह से सिंघु बॉर्डर पूरी तरह से जाम हो गया है. किसानों को मनाने के लिए केंद्र सरकार किसानों के साथ कई दौर की वार्ता कर चुकी है. पर किसानों का कहना है कि वो इन कानूनों में कोई बदलाव नहीं चाहते. बल्कि वे चाहते हैं कि सरकार पूरे कानून को ही रद्द कर दे. अभी हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने एमएसपी लिखित रूप से देने का आश्वासन दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि सरकार और किसानों के बीच बने अविश्वास का क्या निर्णय निकल कर सामने आता है?