ETV Bharat / state

पटाखे जलाने पर भड़के किसान, 'कमीशन खोरी के चक्कर में नहीं लगाया पटाखा विक्रेताओं पर जुर्माना'

एनजीटी के द्वारा पटाखों पर बैन के बाद भी दिवाली पर जिले में पटाखे जलाए गए. अब किसान इस बात को लेकर नाराज हो गए हैं. किसानों का कहना है कि पटाखे जलाने पर कोई जुर्माना नहीं किया और पराली जलाने पर जुर्माना लगाते हैं.

sonipat farmers angry crackers burnt
sonipat farmers angry crackers burnt
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Nov 17, 2020, 11:52 AM IST

सोनीपत: एनजीटी के पटाखा बैन के आदेश के बाद भी हरियाणा के जिलों में पटाखे जलाए गए और इन आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई. अब भारतीय किसान यूनियन के नेता अधिकारी और नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं, और नेताओं व अधिकारियों पर पटाखा विक्रेताओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं. साथ में किसानों पर जुर्माना और पटाखा विक्रेताओं पर कोई जुर्माना नहीं करने पर भी गोहाना में भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष ने जमकर सरकार और अधिकारियों पर निशाना साधा.

भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल का कहना है कि सरकार ने किसान के ऊपर पराली जलाने के करोड़ों का जुर्माना लगाया और 5 साल की सजा का प्रावधान किया है. इसकी हम घोर निंदा करते हैं. पटाखा चलाने से काम चल सकता है, लेकिन अन्न के बगैर काम नहीं चल सकता. इन्होंने पहले पटाखे बनवाएं फिर बिकवाने का काम किया. एनजीटी के आदेश के बाद भी सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. ये सब कमीशन खोरी के चक्कर में हुआ है.

पटाखे जलाने पर भड़के किसान, 'कमीशन खोरी के चक्कर में नहीं लगाया पटाखा विक्रेताओं पर जुर्माना'

किसान अगर खेत में हल्की सी आग लगा देता है तो उस पर तुरंत जुर्माना किया जाता है, लेकिन पटाखा विक्रेताओं पर किसी ने भी तरह का जुर्माना नहीं किया. इसी बात को लेकर किसान आने वाली 26 तारीख को दिल्ली के अंदर जाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है, और जोरदार विरोध दर्ज करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेशभर में मंडल स्तर पर आयोजित करेगी प्रशिक्षण शिविर, 30 हजार कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा

सोनीपत: एनजीटी के पटाखा बैन के आदेश के बाद भी हरियाणा के जिलों में पटाखे जलाए गए और इन आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई. अब भारतीय किसान यूनियन के नेता अधिकारी और नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं, और नेताओं व अधिकारियों पर पटाखा विक्रेताओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं. साथ में किसानों पर जुर्माना और पटाखा विक्रेताओं पर कोई जुर्माना नहीं करने पर भी गोहाना में भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष ने जमकर सरकार और अधिकारियों पर निशाना साधा.

भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल का कहना है कि सरकार ने किसान के ऊपर पराली जलाने के करोड़ों का जुर्माना लगाया और 5 साल की सजा का प्रावधान किया है. इसकी हम घोर निंदा करते हैं. पटाखा चलाने से काम चल सकता है, लेकिन अन्न के बगैर काम नहीं चल सकता. इन्होंने पहले पटाखे बनवाएं फिर बिकवाने का काम किया. एनजीटी के आदेश के बाद भी सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. ये सब कमीशन खोरी के चक्कर में हुआ है.

पटाखे जलाने पर भड़के किसान, 'कमीशन खोरी के चक्कर में नहीं लगाया पटाखा विक्रेताओं पर जुर्माना'

किसान अगर खेत में हल्की सी आग लगा देता है तो उस पर तुरंत जुर्माना किया जाता है, लेकिन पटाखा विक्रेताओं पर किसी ने भी तरह का जुर्माना नहीं किया. इसी बात को लेकर किसान आने वाली 26 तारीख को दिल्ली के अंदर जाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है, और जोरदार विरोध दर्ज करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेशभर में मंडल स्तर पर आयोजित करेगी प्रशिक्षण शिविर, 30 हजार कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा

Last Updated : Nov 17, 2020, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.