गोहाना: धान की फसल की कटाई लगभाग पूरी हो चुकी है. कटाई के बाद किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है. जिससे किसानों में रोष देखने को मिल रहा है. गोहाना की नई अनाज मंडी में धान का उचित रेट ना मिलने पर किसानों का कहना है कि इसबार धान का रेट पिछले साल से भी कम है .
किसानों का कहना है कि दिन रात मेहनत करने के बाद भी मंडी में फसलों का सही रेट नहीं मिलता. 1509 धान लेकर आए एक किसान का कहना है कि इसबार धान की फसल का उचित रेट नहीं मिल रहा है. जिसके कारण घाटे में फसल को बेचना पड़ रहा है. पिछले साल 3000 प्रति क्विंटल का रेट मिल रहा था. लेकिन इसबार 2200 से 2700 तक प्रति क्विंटल का रेट मिल रहा है. जबकि खेती का खर्च 25 से 35 हजार प्रति किला आता है.
'जैसी फसल वैसा रेट'
गोहाना नई अनाज मंडी के उपप्रधान विनोद जैन कहना है कि जिन फसल की कटाई मशीन से की गई है. या उसमें नमी ज्यादा है. उनका रेट कम है. वहीं जिस फसल की कटाई हाथों से की गई है. उस फसल का रेट 2700 से 2800 दिया जा रहा है.
ये हैं रेट
- 1509 धान का भाव 2800 के करीब
- 1121धान का भाव 2500 के करीब
- 1718 धान का भाव 300 के करीब मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: भिवानी कुम्हारों के धंधे पर लगा 'ग्रहण', इलेक्ट्रॉनिक झालरों ने बाजार में जमाई पैठ: