ETV Bharat / state

हरियाणा: खेत से लौट रहे किसान को गोलियों से भूना, पहले भी हुआ था जानलेवा हमला - गोहाना दोदवा गांव किसान हत्या

गोहाना के दोदवा गांव से किसान की हत्या (Sonipat Farmer Murder) का मामला सामने आया है. जिस वक्त किसान पर हमला हुआ उस वक्त वो खेत से घर की ओर लौट रहा था.

farmer shoot to death gohana
किसान की गोलियों से भूनकर हत्या
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 9:27 PM IST

सोनीपत: एक हफ्ते पहले गोहाना के मदीना गांव में किसान की सिर पर कस्सी मारकर हत्या (Sonipat Farmer Murder) कर दी गई थी. किसान का शव खेत में बने कमरे से बरामद किया गया था. अब गोहाना के ही दूसरे गांव दोदवा में खेत से काम करके घर लौट रहे किसान की गोलियों से भूनकर हत्या ( Farmer Shoot To Death Gohana) करने का मामला सामने आया है. इस बारे में पुलिस की ओर से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

गांव दोदवा के सोमबीर ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके भाई राजेंद्र और मनप्रीत उर्फ गोल शूटर में करीब आठ माह पहले कहासुनी हो गई थी. मनप्रीत ने इससे पहले 27 फरवरी को राजेंद्र की गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की थी. तब राजेंद्र गोली लगने से घायल हो गया था, लेकिन बच गया था.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: खेत में पानी देने गए किसान की बेरहमी से हत्या, काटा चेहरा

सोमबीर ने आगे बताया कि गुरुवार को वो और राजेंद्र खेत में काम करने गए थे. राजेंद्र बाइक लेकर खेत से घर के लिए चल पड़ा और सोमबीर पैदल आ रहा था. दोनों भाईयों में कुछ दूरी बनी ही थी कि घात लगाकर बैठे मनप्रीत और उसके साथियों ने राजेंद्र पर जानलेवा हमला बोल दिया. गोली लगने के बाद राजेंद्र जान बचाने के लिए गांव की तरफ भागा लेकिन खेत में गिर गया. हमलावरों ने राजेंद्र को दोबारा गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़िए: सोनीपत: किसान की हत्या मामले में बीजेपी का नेता भाई समेत गिरफ्तार

घटना का पता लगने पर सदर थाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल सामने आया है कि राजेंद्र ने मनप्रीत के भाई से मारपीट की थी, जिसके बाद से मनप्रीत राजेंद्र से रंजिश रखे हुए था.

सोनीपत: एक हफ्ते पहले गोहाना के मदीना गांव में किसान की सिर पर कस्सी मारकर हत्या (Sonipat Farmer Murder) कर दी गई थी. किसान का शव खेत में बने कमरे से बरामद किया गया था. अब गोहाना के ही दूसरे गांव दोदवा में खेत से काम करके घर लौट रहे किसान की गोलियों से भूनकर हत्या ( Farmer Shoot To Death Gohana) करने का मामला सामने आया है. इस बारे में पुलिस की ओर से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

गांव दोदवा के सोमबीर ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके भाई राजेंद्र और मनप्रीत उर्फ गोल शूटर में करीब आठ माह पहले कहासुनी हो गई थी. मनप्रीत ने इससे पहले 27 फरवरी को राजेंद्र की गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की थी. तब राजेंद्र गोली लगने से घायल हो गया था, लेकिन बच गया था.

ये भी पढ़िए: हरियाणा: खेत में पानी देने गए किसान की बेरहमी से हत्या, काटा चेहरा

सोमबीर ने आगे बताया कि गुरुवार को वो और राजेंद्र खेत में काम करने गए थे. राजेंद्र बाइक लेकर खेत से घर के लिए चल पड़ा और सोमबीर पैदल आ रहा था. दोनों भाईयों में कुछ दूरी बनी ही थी कि घात लगाकर बैठे मनप्रीत और उसके साथियों ने राजेंद्र पर जानलेवा हमला बोल दिया. गोली लगने के बाद राजेंद्र जान बचाने के लिए गांव की तरफ भागा लेकिन खेत में गिर गया. हमलावरों ने राजेंद्र को दोबारा गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़िए: सोनीपत: किसान की हत्या मामले में बीजेपी का नेता भाई समेत गिरफ्तार

घटना का पता लगने पर सदर थाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल सामने आया है कि राजेंद्र ने मनप्रीत के भाई से मारपीट की थी, जिसके बाद से मनप्रीत राजेंद्र से रंजिश रखे हुए था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.