ETV Bharat / state

काला जठेड़ी गैंग के शूटर ने शख्स को मारी 19 गोलियां, फेसबुक पर लिखा-खेत में पड़ा है उठा लो

गोहाना में गुरुवार देर शाम किसान की गोलियों से भूनकर हत्या (Farmer Murder Case Gohana) कर दी गई थी. इस मामले में काला जठेड़ी गैंग (kala Jathedi Gang) का नाम सामने आ रहा है.

Farmer Murder Case Gohana
Farmer Murder Case Gohana
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 6:34 PM IST

सोनीपत: गोहाना में गुरुवार देर शाम किसान की गोलियों से भूनकर हत्या (Farmer Murder Case Gohana) कर दी गई थी. खबर है कि आपसी रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था. बताया जा रहा है कि गोलू शूटर और अंकित शूटर नाम के बदमाशों ने 5 से 6 साथियों के साथ मिलकर राजेंद्र की हत्या (Gohana Farmer Murder) को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद बदमाशों ने अपने फेसबुक अकाउंट से राजेंद्र की हत्या करने की पोस्ट डाली. पोस्ट में लिखा गया कि गांव में राजेंद्र की हत्या कर दी है. खेतों में शव पड़ा हुआ है. उठा लो.

हत्यारों ने फेसबुक की इस पोस्ट के नीचे गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग (kala Jathedi Gang) जिंदाबाद का नारा लिखा गया है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कैमरे के सामने बोलने से मना कर रही है. गांव दोदवा के सोमबीर ने पुलिस को शिकायत दी शिकायत में बताया कि उसके भाई राजेंद्र और मनप्रीत उर्फ गोल शूटर में करीब आठ महीने पहले कहासुनी हो गई थी. मनप्रीत ने इससे पहले 27 फरवरी को राजेंद्र की गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की थी. तब राजेंद्र गोली लगने से घायल हो गया था, लेकिन बच गया था.

Farmer Murder Case Gohana
हत्यारों ने की फेसबुक पोस्ट

सोमबीर ने बताया कि गुरुवार को वो और राजेंद्र खेत में काम करने गए थे. राजेंद्र बाइक लेकर खेत से घर के लिए चल पड़ा और सोमबीर पैदल आ रहा था. दोनों भाइयों में कुछ दूरी बनी ही थी कि घात लगाकर बैठे मनप्रीत और उसके साथियों ने राजेंद्र पर जानलेवा हमला बोल दिया. गोली लगने के बाद राजेंद्र जान बचाने के लिए गांव की तरफ भागा लेकिन खेत में गिर गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: खेत से लौट रहे किसान को गोलियों से भूना, पहले भी हुआ था जानलेवा हमला

हमलावरों ने राजेंद्र को दोबारा गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना का पता लगने पर सदर थाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल सामने आया है कि राजेंद्र ने मनप्रीत के भाई से मारपीट की थी, जिसके बाद से मनप्रीत राजेंद्र से रंजिश रखे हुए था.

सोनीपत: गोहाना में गुरुवार देर शाम किसान की गोलियों से भूनकर हत्या (Farmer Murder Case Gohana) कर दी गई थी. खबर है कि आपसी रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था. बताया जा रहा है कि गोलू शूटर और अंकित शूटर नाम के बदमाशों ने 5 से 6 साथियों के साथ मिलकर राजेंद्र की हत्या (Gohana Farmer Murder) को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद बदमाशों ने अपने फेसबुक अकाउंट से राजेंद्र की हत्या करने की पोस्ट डाली. पोस्ट में लिखा गया कि गांव में राजेंद्र की हत्या कर दी है. खेतों में शव पड़ा हुआ है. उठा लो.

हत्यारों ने फेसबुक की इस पोस्ट के नीचे गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग (kala Jathedi Gang) जिंदाबाद का नारा लिखा गया है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कैमरे के सामने बोलने से मना कर रही है. गांव दोदवा के सोमबीर ने पुलिस को शिकायत दी शिकायत में बताया कि उसके भाई राजेंद्र और मनप्रीत उर्फ गोल शूटर में करीब आठ महीने पहले कहासुनी हो गई थी. मनप्रीत ने इससे पहले 27 फरवरी को राजेंद्र की गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की थी. तब राजेंद्र गोली लगने से घायल हो गया था, लेकिन बच गया था.

Farmer Murder Case Gohana
हत्यारों ने की फेसबुक पोस्ट

सोमबीर ने बताया कि गुरुवार को वो और राजेंद्र खेत में काम करने गए थे. राजेंद्र बाइक लेकर खेत से घर के लिए चल पड़ा और सोमबीर पैदल आ रहा था. दोनों भाइयों में कुछ दूरी बनी ही थी कि घात लगाकर बैठे मनप्रीत और उसके साथियों ने राजेंद्र पर जानलेवा हमला बोल दिया. गोली लगने के बाद राजेंद्र जान बचाने के लिए गांव की तरफ भागा लेकिन खेत में गिर गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: खेत से लौट रहे किसान को गोलियों से भूना, पहले भी हुआ था जानलेवा हमला

हमलावरों ने राजेंद्र को दोबारा गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना का पता लगने पर सदर थाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल सामने आया है कि राजेंद्र ने मनप्रीत के भाई से मारपीट की थी, जिसके बाद से मनप्रीत राजेंद्र से रंजिश रखे हुए था.

Last Updated : Aug 6, 2021, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.