सोनीपत: संयुक्त किसान मोर्चा (sanyukt kisan morcha) के आह्वान के बाद 27 सितंबर के भारत बंद (Bharat bandh 27 September) को सफल बनाने के लिए किसानों ने बुधवार को सोनीपत में स्थित छोटू राम धर्मशाला में बैठक की. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद 27 सितंबर के बंद को लेकर किसान सोनीपत के सभी व्यापारियों, संगठनों और दुकानदारों से भी बातचीत कर रहे हैं. सभी ने मन बना लिया है कि 27 तारीख के बंद को सफल बनाया जाएगा.
किसानों ने कहा कि इस बैठक में सयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े हुए सभी मजदूर संगठनों और किसान संगठन शामिल हुए हैं. सभी का एक ही नारा है कि 27 सितंबर के बंद को सफल बनाया जाए और 27 तारीख के बंद को लेकर वह सोनीपत में व्यापारी संगठनों और दुकानदारों से भी बात कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि उनका बंद 100 प्रतिशत सफल रहेगा. बता दें कि, संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंदका ऐलान किया गया है. भारत बंद को सफल बनाने के लिए हरियाणा, यूपी के सभी जिलों में किसान संगठन ट्रेड यूनियन, युवा संगठन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, व्यापारी संगठन के साथ बैठक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में आज हरियाणा सरकार की हाई लेवल बैठक, सिंघु बॉर्डर खुलवाने को लेकर होगी चर्चा
गौरतलब है कि बीते साल 26 नवंबर से तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन चल रहा है. सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने अपने मोर्चे लगाए हुए हैं. किसानों का साफ कहना है कि कानूनों के रद्द होने तक वो वापस नहीं लौटेंगे. वहीं सरकार अभी भी अपने फैसले पर बनी हुई है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ये कह चुके हैं कि कानून रद्द नहीं होंगे, अगर किसान चाहें तो सरकार बातचीत दोबारा शुरू कर सकती है.