सोनीपत: किसान नेता राकेश टिकैत के बयान के बाद लगातार किसान फसल को बर्बाद करने पर तुले हैं. हालांकि टिकैत की ओर से अपने बयान पर सफाई और किसानों से ऐसा नहीं करने की अपील भी की जा चुकी है, लेकिन फिर भी किसान फसलों को बर्बाद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
किसान ने बर्बाद की गेहूं की लहलहाती फसल
इसी कड़ी में सोनीपत के महलाना गांव के किसान वीर सिंह ने भी अपनी कई एकड़ में फैली फसल को ट्रैक्टर चला कर बर्बाद कर दिया. इस दौरान किसान काफी आक्रोशित नजर आया. उसने कहा कि किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार को दिखाई नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़िए: अपील बेअसर! कैथल में किसान ने डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल को किया बर्बाद
वीर सिंह ने कहा कि अगर किसान फसल ऊगा सकते हैं तो उसे बर्बाद भी कर सकते हैं. यही मैसेज हम सरकार को देना चाहते हैं. हम सरकार के खिलाफ हैं, क्योंकि वो तीन कृषि कानून रद्द नहीं कर रही है. किसान ने कहा कि अगर आगे भी जरूरत पड़ी तो वो दोबारा अपनी फसल की कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेगा.