ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने गंवाई जान, यहां अब तक हुई 4 मौतें - सिंघु बॉर्डर सोनीपत किसान मौत

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के कारण अभी तक कई किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक किसान की मंगलवार को मौत हो गई. इसी के साथ सिंघु बॉर्डर पर अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

farmer death singhu border sonipa
सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने गंवाई जान, अब तक हुई 4 मौतें
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:39 PM IST

सोनीपत: कृषि कानूनों के विरोध में किसान 20 दिनों से कड़ाके की ठंड में सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं. इसी बीच मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक और किसान की मौत हो गई. खबर है कि हार्ट अटैक की वजह से किसान की मौत हुई है. मृतक किसान 6 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरने में पहुंचा था.

सिंघु बॉर्डर के उषा टॉवर के सामने एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान गुरमीत निवासी मोहाली (उम्र 70 साल) के रूप में हुई है. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद कुंडली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है.

सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने गंवाई जान, यहां अब तक हुई 4 मौतें

सोमवार को 2 किसानों की मौत

इससे पहले सोमवार की देर रात को पटियाला जिले के सफेद गांव में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दिल्ली से धरना देकर लौट रहे दो किसानों की मौत हो गई. इस हादसे में कई किसान घायल भी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की हार्ट अटैक से मौत

अब तक हुई 4 मौतें

तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों का आंदोलन जारी है. सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर अब तक चार किसानों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने गुरमीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भिजवाया है. पुलिस थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि हमें शिकायत दी गई है कि मोहाली के रहने वाले एक किसान गुरमीत की हार्ट अटैक से मौत हुई है. हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है. इन किसानों की याद में 20 दिसंबर को सभी किसान श्रद्धांजलि दिवस मनाएंगे.

सोनीपत: कृषि कानूनों के विरोध में किसान 20 दिनों से कड़ाके की ठंड में सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं. इसी बीच मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे एक और किसान की मौत हो गई. खबर है कि हार्ट अटैक की वजह से किसान की मौत हुई है. मृतक किसान 6 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर पर किसानों के धरने में पहुंचा था.

सिंघु बॉर्डर के उषा टॉवर के सामने एक किसान की मौत हो गई. मृतक किसान की पहचान गुरमीत निवासी मोहाली (उम्र 70 साल) के रूप में हुई है. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद कुंडली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है.

सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने गंवाई जान, यहां अब तक हुई 4 मौतें

सोमवार को 2 किसानों की मौत

इससे पहले सोमवार की देर रात को पटियाला जिले के सफेद गांव में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दिल्ली से धरना देकर लौट रहे दो किसानों की मौत हो गई. इस हादसे में कई किसान घायल भी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की हार्ट अटैक से मौत

अब तक हुई 4 मौतें

तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े किसानों का आंदोलन जारी है. सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर अब तक चार किसानों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने गुरमीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भिजवाया है. पुलिस थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि हमें शिकायत दी गई है कि मोहाली के रहने वाले एक किसान गुरमीत की हार्ट अटैक से मौत हुई है. हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है. इन किसानों की याद में 20 दिसंबर को सभी किसान श्रद्धांजलि दिवस मनाएंगे.

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.