सोनीपत: लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा राहत दिए जाने के बाद बाजार और दुकानें खुलने लगी हैं. इसी बीच गोहाना की मशहूर पकौड़े की दुकान भी अब खुल गई है. दुकान इतनी मशहूर है कि ग्राहकों को पकौड़े के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है.
गोहाना में महामारी के दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का भी दिशा-निर्देश दिया गया है. पकौड़े के दुकान के मालिक अमरीश ने बताया कि लगातार 2 महीने पकौड़े की दुकान बंद रखने से उनको प्रतिदिन 10 हजार रुपये का नुकसान हो रहा था.
ये भी जानें-गोहाना में मजदूरों ने प्रशासन पर लगाए अनदेखी के आरोप
उन्होंने बताया कि अब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है. उन्होंने प्रशासन से अनुमति लेकर दुकान को दोबारा से खोल दिया है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पकौड़े बेच रहे हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने की वजह से सभी दुकानें बंद थी. लॉकडाउन में सरकार द्वारा राहत दिए जाने से काफी खुश है.