सोनीपत: गन्नौर में स्थित सीसीएएस जैन कॉलेज में एमए की सभी छात्राओं को नकली रोल नंबर देकर परीक्षा में बैठा दिया और फर्जी परीक्षा का नाटक (fake exam in sonipat) रचा गया. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब परीक्षा केंद्र में बैठी हुई छात्रों को प्रश्न पत्र नहीं दिया गया. कॉलेज प्रशासन अपनी पूरी गलती बता पूरे मामले का जिम्मेदार कॉलेज के क्लर्क को ठहरा रहा है. पुलिस ने कॉलेज प्रशासन की लिखित शिकायत पर क्लर्क के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी छात्राओं को 2 तारीख को रोल नंबर उपलब्ध कराये गए. उसके बाद 4 मार्च छात्राओं को एग्जाम में बैठा दिया गया. जहां पर पेपर नहीं पहुंचा तो यूनिवर्सिटी के पास शिकायत भेजी गई और उसके बाद छात्राओं के पास पहला पेपर पहुंच गया. वहीं इसके बाद दूसरे एग्जाम में भी प्रश्न पत्र समय से पहुंच गया, लेकिन तीसरा पेपर नहीं पहुंचा तो एक दंग कर देने वाला खुलासा हुआ कि जो रोल नंबर छात्राओं को दिए गए हैं वह सभी नकली हैं और एग्जाम भी नकली ही दिलवाए जा रहे हैं क्योंकि छात्राओं ने यूनिवर्सिटी की पोर्टल पर कोई फीस जमा नहीं करवाई थी.
ये भी पढ़ें- एमएनएस कॉलेज में विद्यार्थियों को नए सत्र से मिलेगी पढ़ाई की अत्याधुनिक सुविधाएं
वहीं छात्राओं का आरोप है कि उनके द्वारा समय से फीस दे दी गई थी, लेकिन कॉलेज के प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती गई और उनकी फीस जमा नहीं करवाई गई. जब उनके पास समय पर तीसरा पेपर नहीं पहुंचा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है. छात्राओं का कहना है कि उन्हें एक दिन पहले तो यह बताया गया था कि सिलेबस चेंज हो चुका है, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कहा था कि वह पेपर दे देंगे, लेकिन उन्हें नकली रोल नंबर देकर नकली पेपर दिलवाए गए हैं.
वहीं जब इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल एसके मल्होत्रा से बात की गई तो उन्होंने सभी बातों से पल्ला झाड़ दिया और कहा कि यह काम कॉलेज के क्लर्क संदीप का है और उसी के द्वारा छात्राओं के साथ धोखाधड़ी की गई है. यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर फीस जमा होती है और उसका मैसेज कॉलेज के प्रधान के पास आता है. इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जब सिलेबस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह टीचर देखते हैं. उनकी इस बारे में भी कोई जिम्मेदारी नहीं है.
ये भी पढ़ें-चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में ABVP छात्रों का प्रदर्शन, मुख्य द्वार पर जड़ा ताला
कॉलेज के प्रिंसिपल सभी जिम्मेदारियों से अपना पल्ला झाड़ते नजर आए. वहीं कॉलेज के प्रधान आनंद त्यागी ने जानकारी दी कि उनके प्रशासन से गलती हुई है और वह इसको स्वीकार करते हैं. कॉलेज के क्लर्क द्वारा छात्राओं के साथ धोखाधड़ी की गई है. हमनें क्लर्क संदीप के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है और अब उच्च अधिकारियों से बातचीत की जा रही है ताकि छात्रों का भविष्य बर्बाद ना हो और वह एग्जाम दे सकें.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP