ETV Bharat / state

सोनीपत में पंचायत चुनाव के दौरान अवैध रूप से बेची 6 लाख शराब की पेटियां, आबकारी विभाग ने ठेकेदार से वसूले 66 करोड़ - Sonipat Excise Department Commissioner

सोनीपत में शराब कारोबारी ने पंचायत चुनाव के दौरान बिना आबकारी शुल्क जमा कराएं 6 लाख शराब की पेटियां बेच दी. मामले का खुलासा होने पर तत्कालीन अधिकारियों को निलबिंत करने के बाद विभाग (Excise Department Action in Sonipat) ने कारोबारी से जुर्माने के साथ आबकारी शुल्क वसूल ​किया है.

Excise Department Action in Sonipat Excise Department Commissioner
Sonipat Excise Department: सोनीपत आबकारी विभाग ने ठेकेदार से वसूला 66 करोड़, पंचायत चुनाव के दौरान बेच डाली 6 लाख शराब की पेटियां
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 4:55 PM IST

सोनीपत आबकारी विभाग ने ठेकेदार से 66 करोड़ रुपए जुर्माना और आबकारी शुल्क वसूला.

सोनीपत: शहर के शराब कारोबारी ने हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के दौरान करीब 6 लाख देशी शराब की पेटियां बिना आबकारी शुल्क जमा कराए बेच दी. मामले का खुलासा होने पर आबकारी विभाग (Sonipat Excise Department) के आला अधिकारियों ने (Sonipat Excise Department Commissioner) तत्कालीन आयुक्त, उपायुक्त व इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया था. अब विभाग ने शराब कारोबारी से जुर्माना राशि के साथ ही आबकारी शुल्क के 66 करोड़ रुपए वसूल किए हैं.

सोनीपत आबकारी विभाग घोटालों को लेकर सुर्खियों में बना रहता हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें ठेकेदार जयकिशन ने पंचायत चुनाव के दौरान गोदाम एल-13 में से बिना आबकारी शुल्क जमा कराएं, अधिकारियों की मिलीभगत से 6 लाख देशी शराब की पेटियां बेच डाली. ठेकेदार जयकिशन के पास देशी शराब का गोदाम एल-13 था. जब यह पूरा मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्कालीन आयुक्त नरेश कुमार, उपायुक्त कश्मीर चंद कंबोज और आबकारी निरीक्षक रामपाल को सस्पेंड कर दिया. विभाग ने ठेकेदार पर लगाए 28 करोड़ रुपए जुर्माना व आबकारी शुल्क जमा करवाने की जिम्मेदारी नवनियुक्त आयुक्त नील रतन झा को सौंपी थी.

पढ़ें: सोनीपत में सड़क हादसा: NH44 पर कार और डंपर में भिड़ंत, कार सवार महिला की मौत, 3 घायल

अब आबकारी विभाग ने ठेकेदार से जुर्माना राशि सहित आबकारी शुल्क भी वसूला लिया है. सोनीपत आबकारी आयुक्त नीलरतन झा ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब कारोबारी जयकिशन को सरकार ने देशी शराब बेचने के लिए एल 13 गोदाम दे रखा है. इसमें से ठेकेदार ने करीब 6 लाख शराब की पेटियां बिना आबकारी शुल्क जमा कराएं बेच डाली. ठेकेदार ने विभाग में 28 करोड़ के लगभग जुर्माना राशि व आबकारी शुल्क जमा करा दिया है. विभाग ने अभी तक ठेकेदार से करीब 66 करोड़ रुपए वसूले हैं.

पढ़ें: सिक्किम सड़क हादसे में हरियाणा का 24 वर्षीय जवान शहीद, नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर थे विकास

सोनीपत आबकारी विभाग ने ठेकेदार से 66 करोड़ रुपए जुर्माना और आबकारी शुल्क वसूला.

सोनीपत: शहर के शराब कारोबारी ने हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के दौरान करीब 6 लाख देशी शराब की पेटियां बिना आबकारी शुल्क जमा कराए बेच दी. मामले का खुलासा होने पर आबकारी विभाग (Sonipat Excise Department) के आला अधिकारियों ने (Sonipat Excise Department Commissioner) तत्कालीन आयुक्त, उपायुक्त व इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया था. अब विभाग ने शराब कारोबारी से जुर्माना राशि के साथ ही आबकारी शुल्क के 66 करोड़ रुपए वसूल किए हैं.

सोनीपत आबकारी विभाग घोटालों को लेकर सुर्खियों में बना रहता हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें ठेकेदार जयकिशन ने पंचायत चुनाव के दौरान गोदाम एल-13 में से बिना आबकारी शुल्क जमा कराएं, अधिकारियों की मिलीभगत से 6 लाख देशी शराब की पेटियां बेच डाली. ठेकेदार जयकिशन के पास देशी शराब का गोदाम एल-13 था. जब यह पूरा मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्कालीन आयुक्त नरेश कुमार, उपायुक्त कश्मीर चंद कंबोज और आबकारी निरीक्षक रामपाल को सस्पेंड कर दिया. विभाग ने ठेकेदार पर लगाए 28 करोड़ रुपए जुर्माना व आबकारी शुल्क जमा करवाने की जिम्मेदारी नवनियुक्त आयुक्त नील रतन झा को सौंपी थी.

पढ़ें: सोनीपत में सड़क हादसा: NH44 पर कार और डंपर में भिड़ंत, कार सवार महिला की मौत, 3 घायल

अब आबकारी विभाग ने ठेकेदार से जुर्माना राशि सहित आबकारी शुल्क भी वसूला लिया है. सोनीपत आबकारी आयुक्त नीलरतन झा ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब कारोबारी जयकिशन को सरकार ने देशी शराब बेचने के लिए एल 13 गोदाम दे रखा है. इसमें से ठेकेदार ने करीब 6 लाख शराब की पेटियां बिना आबकारी शुल्क जमा कराएं बेच डाली. ठेकेदार ने विभाग में 28 करोड़ के लगभग जुर्माना राशि व आबकारी शुल्क जमा करा दिया है. विभाग ने अभी तक ठेकेदार से करीब 66 करोड़ रुपए वसूले हैं.

पढ़ें: सिक्किम सड़क हादसे में हरियाणा का 24 वर्षीय जवान शहीद, नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर थे विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.