सोनीपत: कर्मचारियों का तबादले करने के लिए सरकार द्वारा अपनाई गई ऑनलाइन ट्रांसफर नीति का कर्मचारियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. गुरुवार को खरखौदा के बिजली निगम कार्यालय के प्रांगण में हुई गेट मीटिंग में क्लर्क और जेई शामिल हुए और नीति का विरोध किया.
लाइनमैन रणबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में हिस्सा लेते हुए कर्मचारियों ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के तबादले करने के लिए जो ऑनलाइन तबादला नीति अपनाई गई है वो कर्मचारियों के हित में नहीं है. इस पर सरकार को तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सरकार खोलेगी 6 से 7 हजार जनरल स्टोर, पढ़ें जरूरी बातें
कर्मचारियों का कहना है कि ऑनलाइन होने वाले तबादलों में सैकड़ों किलोमीटर दूर स्थानांतरण होने से कर्मचारियों को परेशानी होती है. ऐसे में फैसला लिया गया है कि इस नीति का विरोध किया जाएगा.
नीति के विरोध में 15 सितंबर को कर्मचारी वर्ग फाजिलपुर, सोनीपत स्थित निगम कार्यालय में एकत्रित होकर आगामी फैसला लेंगे. इस अवसर पर राजेश, उमेद, हरिओम, रणबीर, मंजीत, विनोद, जगदीश व संतोष सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.