सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को लोगों का भरपूर साथ मिल रहा है. सुनसान सड़कें ये बता रही हैं कि जनता ने कोरोना से लड़ने का मन बना लिया है. बस स्टैंड से लेकर बाजार तक सभी जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
सोनीपत में रेलवे स्टेशन हो, चाहे देश का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग 1 सभी जगहों पर कर्फ्यू का खासा असर दिखाई दे रहा है. सड़कों पर लोगों की संख्या ना के बराबर बाहर दिखाई दे रही है.
देश की राजधानी दिल्ली सटे होने के कारण हर रोज हजारों की संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन से दिल्ली आते और जाते थे, लेकिन जनता कर्फ्यू के चलते आज इस स्टेशन पर भी वीरानगी ही छाई हुई है.
ये भी जानें- रेवाड़ी में 'जनता कर्फ्यू' के दौरान अपने घरों में प्रार्थना करेंगे ईसाई समाज के लोग
आपको बता दें कि काफी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्री स्टेशन पर पहुंचे ही नहीं. 24×7 चलने वाले देश और विदेश में प्रसिद्ध मुरथल के ढाबों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. मुरथल के ढाबों पर जनता कर्फ्यू का खासा असर दिखाई दे रहा है.
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने देश के संबोधन में देशवासियों से अपील की थी कि रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में ही रहें. पीएम मोदी ने इसे जनता कर्फ्यू का नाम दिया था. जिसका असर सोनीपत में देखने को मिल रहा है.