ETV Bharat / state

गवर्नर सत्यपाल मलिक के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने किया पलटवार, PM मोदी का किया बचाव

रविवार को चरखी दादरी में मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने बड़ा बयान दिया. सत्यपाल मलिक ने कहा कि जब वो किसानों के मामले पर पीएम मोदी (Dushyant Chautala On Governor Satyapal Malik) से मिलने गए तो पांच मिनट में उनसे लड़ाई हो गई. अब उनके इसी बयान पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया है.

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 6:24 PM IST

Dushyant Chautala
Dushyant Chautala

सोनीपत: पहले बिहार फिर जम्मू-कश्मीर और अब मेघालय के गर्वनर सत्यपाल मलिक का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. अक्सर उनके बयान बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी करते रहे हैं. बीते रविवार को ही गर्वनर मलिक ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सत्यपाल मलिक ने कहा कि जब वो किसानों के मामले पर पीएम मोदी (Satyapal Malik Statement On Pm Modi) से मिलने गए तो पांच मिनट में उनसे लड़ाई हो गई. अब उनके इसी बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी का बचाव किया है.

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गवर्नर सत्यपाल मलिक द्वारा सरकार के खिलाफ किए जा रहे हमलों का जवाब देते हुए कहा कि वह भी किसान हितैषी हैं और हम भी किसान हितैषी हैं. मेरा मानना है कि वो ही नहीं सब किसानों के हितैषी हैं. प्रधानमंत्री ने उस विचार को समझते हुए गुरूपर्व के मौके पर एक अच्छा और एतिहासिक निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि किसानों पर दर्ज हुए मुकदमें वापस लेने का प्रोसेस शुरू हो चुका है और जल्द ही सभी मुकदमें वापस ले लिए जाएंगे.

गवर्नर सत्यपाल मलिक के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने किया पलटवार, पीएम मोदी का किया बचाव

ये भी पढ़ें-सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, 'किसानों की मौत पर पीएम मोदी ने कहा कि कुत्ता भी मरे तो चिट्ठी भेज देते हो'

वहीं डाडम खनन क्षेत्र में हुए हादसे पर चौटाला ने कहा कि डाडम खनन क्षेत्र में अभी तक 5 लोगों की जान जा चुकी (Land Slide In Bhiwani) है. युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य जारी है. खनन अधिकारी और जिला अधिकारी हादसे के बाद से ही डटे हुए हैं. हरियाणा के खनन अधिकारियों के साथ-साथ जिला अधिकारी भी इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं कि आखिरकार वहां पर अवैध रूप से ब्लास्टिंग कैसे हो रही थी. इसके बाद भी अगर किसी को हाई लेवल जांच करवानी है तो पहले आग्रह करें तभी हम हाई लेवल जांच करवाएंगे.

ये भी पढ़ें-गवर्नर सत्यपाल मलिक के बयान पर कांग्रेस ने मांगा जवाब, ओवैसी ने भी उठाए सवाल

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में आज से शुरू हुए 15 से 18 साल के युवाओं को वैक्सीनेशन लगवाने के अभियान पर कहा कि मैं हरियाणा की सभी जनता से अपील करना चाहता हूं कि वह अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन लगवाएं ताकि इस महामारी से अपने बच्चों को बचाया जा सके. दूसरी ओर उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा 5 जिलों में सख्ती बरतने पर कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित थे हमनें उन जिलों में सख्ती बढ़ा दी है. यहां पर हमारे पास संसाधनों की ज्यादा कमी थी लेकिन अब हम धीरे-धीरे कोविड-19 की तीसरी लहर को आने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं. जिला अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वह अपने जिलों में सख्ती बरतें ताकि संक्रमण को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ आम आदमी को भी कोविड-19 की गाइडलाइन को फॉलो करना होगा ताकि हम इसको हरा सकें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: पहले बिहार फिर जम्मू-कश्मीर और अब मेघालय के गर्वनर सत्यपाल मलिक का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है. अक्सर उनके बयान बीजेपी के लिए मुसीबत खड़ी करते रहे हैं. बीते रविवार को ही गर्वनर मलिक ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सत्यपाल मलिक ने कहा कि जब वो किसानों के मामले पर पीएम मोदी (Satyapal Malik Statement On Pm Modi) से मिलने गए तो पांच मिनट में उनसे लड़ाई हो गई. अब उनके इसी बयान पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी का बचाव किया है.

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गवर्नर सत्यपाल मलिक द्वारा सरकार के खिलाफ किए जा रहे हमलों का जवाब देते हुए कहा कि वह भी किसान हितैषी हैं और हम भी किसान हितैषी हैं. मेरा मानना है कि वो ही नहीं सब किसानों के हितैषी हैं. प्रधानमंत्री ने उस विचार को समझते हुए गुरूपर्व के मौके पर एक अच्छा और एतिहासिक निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि किसानों पर दर्ज हुए मुकदमें वापस लेने का प्रोसेस शुरू हो चुका है और जल्द ही सभी मुकदमें वापस ले लिए जाएंगे.

गवर्नर सत्यपाल मलिक के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने किया पलटवार, पीएम मोदी का किया बचाव

ये भी पढ़ें-सत्यपाल मलिक का बड़ा बयान, 'किसानों की मौत पर पीएम मोदी ने कहा कि कुत्ता भी मरे तो चिट्ठी भेज देते हो'

वहीं डाडम खनन क्षेत्र में हुए हादसे पर चौटाला ने कहा कि डाडम खनन क्षेत्र में अभी तक 5 लोगों की जान जा चुकी (Land Slide In Bhiwani) है. युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य जारी है. खनन अधिकारी और जिला अधिकारी हादसे के बाद से ही डटे हुए हैं. हरियाणा के खनन अधिकारियों के साथ-साथ जिला अधिकारी भी इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं कि आखिरकार वहां पर अवैध रूप से ब्लास्टिंग कैसे हो रही थी. इसके बाद भी अगर किसी को हाई लेवल जांच करवानी है तो पहले आग्रह करें तभी हम हाई लेवल जांच करवाएंगे.

ये भी पढ़ें-गवर्नर सत्यपाल मलिक के बयान पर कांग्रेस ने मांगा जवाब, ओवैसी ने भी उठाए सवाल

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश में आज से शुरू हुए 15 से 18 साल के युवाओं को वैक्सीनेशन लगवाने के अभियान पर कहा कि मैं हरियाणा की सभी जनता से अपील करना चाहता हूं कि वह अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन लगवाएं ताकि इस महामारी से अपने बच्चों को बचाया जा सके. दूसरी ओर उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा 5 जिलों में सख्ती बरतने पर कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित थे हमनें उन जिलों में सख्ती बढ़ा दी है. यहां पर हमारे पास संसाधनों की ज्यादा कमी थी लेकिन अब हम धीरे-धीरे कोविड-19 की तीसरी लहर को आने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं. जिला अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वह अपने जिलों में सख्ती बरतें ताकि संक्रमण को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ आम आदमी को भी कोविड-19 की गाइडलाइन को फॉलो करना होगा ताकि हम इसको हरा सकें.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.