सोनीपत: हरियाणा में नशा खत्म करने के लिए सरकार भले लाख कोशिश कर रही हो लेकिन तस्कर कोई ना कोई रास्ता अपनाकर इसे अंजाम देने में जुटे हुए हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के लिए साइक्लोथॉन साइकिल रैली भी चलाई थी. इसके बावजूद प्रदेश में नशे का खेल जारी है. मंगलवार को सोनीपत में चाय की दुकान चलाने की आड़ में नशा नशा बेच रही एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.
मादक पदार्थ निरोधक स्टाफ में नियुक्त एएसआई रविंद्र कुमार ने रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी के पास चाय की दुकान की आड़ में नशा बेच रही महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला के पास से सवा 2 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मादक पदार्थ निरोधक स्टाफ में नियुक्त एएसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम आईटीआई चौक पर मौजूद थी. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि रोहतक रोड पर एक महिला टी-स्टॉल लगाकर नशीले पदार्थ बेच रही है.
ये भी पढ़ें- Sonipat Crime News: सोनीपत में बदमाशों ने शराब ठेके पर ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, शराब व्यापारियों में दहशत
इस खबर पर पुलिस टीम ने वहां छापा मारा. पुलिस के मुताबिक महिला टी-स्टाल के बाहर हाथ में पॉलिथीन लिए खड़ी थी. महिला सिपाही निशा ने उसे पकड़ लिया. महिला ने अपनी पहचान मूलरूप से बिहार के मोतिहारी जिले के गांव सुगांव की रहने वाली के रूप में बताया. फिलहाल वो सोनीपत के मोहन नगर में रहती है. सोनीपत के तहसीलदार जितेंद्र के सामने उसकी तलाशी ली गई. पुलिस ने उसके पास से सवा दो किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सदर थाना पुलिस टीम उससे पूछताछ कर पता लगा रही है कि वो गांजा कहां से लेकर आई थी और किसको सप्लाई करने जा रही थी.