सोनीपत: गोहाना के गांव रूखी में पिछले 10 दिनों से पीने का पानी नहीं पहुंचा है जिससे ग्रामीण परेशान हैं और टैंकर से खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं. अधिकारियों को कई बार शिकायत देने के बाद भी गांव में सुचारू रूप से पानी नहीं पहुंच रहा है. सरपंच भी गांववासियों की परेशानी को समझते हुए कई बार पानी का टैंकर खरीद कर गांव में फ्री पानी सप्लाई करते हैं.
गांव रूखी के ग्रामीण पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी वो ग्रामीणों का दर्द समझने को तैयार नहीं है. अभी तक ग्रामीणों को सुचारू रूप से पानी सप्लाई की व्यवस्था नहीं की गई. इस मामले में अधिकारी भी कैमरे के सामने बोलने से मना कर गए.
ग्रामीण रोशनी का कहना है कि करीब 10 दिनों से गांव में पीने का पानी नहीं आया है. कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी अधिकारी देखने तक नहीं आए. सरपंच को बोलकर पीने के पानी का टैंकर मंगाया है.
गोहाना के इस गांव में पिछले 10 दिनों से पानी नहीं पहुंचा है और अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अब देखना ये होगा कि कब तक प्रशासन की नींद टूटती है और इस गांव के लोगों की समस्या का समाधान हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 5 दिन में दो गुनी हो रही मौतों और संक्रमितों की संख्या, 10 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल