सोनीपत: खरखौदा उपमंडल के गांव सोहटी में 15 दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है. प्रशासन से पानी की मांग करते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को बर्तन उठाकर प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में 15 दिनों से पीने के पानी की सप्लाई नहीं हुई है. जिसके कारण पीने के साथ ही नहाने और अन्य घरेलू कार्यों के लिए भी उन्हें काफी दूर से पानी का इंतजाम करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पेयजल सप्लाई करने वाला मनमानी पर उतारू है और जानबूझकर वो पानी की सप्लाई गांव में नहीं कर रहा है. जिसके कारण गर्मी के मौसम में उन्हें जल संकट का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की है.
ग्रामीणों की माने तो गांव का भूजल खारा है, जिसके चलते उसका प्रयोग पीने में तो क्या घरेलू कार्यों में भी नहीं किया जा सकता है. जिसके कारण उनकी समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- बॉक्सर मनोज कुमार और उनके कोच ने गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात कर जाना हाल