सोनीपत: नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम लगातार सुर्खियों में है. पहले उन्होंने पार्टी में अपने पद से इस्तीफा दिया और फिर उसके बाद बयान दिया था कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में सोनीपत से दिग्विजय चौटाला को भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरवाने के लिए उतारा था ना की चुनाव जीतने के लिए.
गोहाना में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सोनीपत से चुनाव लड़ने का निर्णय पार्टी का था. ये किसी एक व्यक्ति का निर्णय नहीं था. पार्टी किसी एक व्यक्ति की नहीं समूह की है पार्टी और लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का हक सभी को है.
दिग्विजय ने आगे कहा कि अगर पार्टी का आदेश मुझे सोनिया गांधी या राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने का होगा तो उसके लिए भी तैयार वो हैं. विधायक राम कुमार गौतम हमारे सीनियर नेता हैं उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था.
ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ में बिना पानी के दमकल विभाग, पानी लाने के लिए करना पड़ता है 28 km का सफर