ETV Bharat / state

ई टेंडरिंग स्कीम पर सरपंचों और पंचायत मंत्री में तीखी बहस, सरकार पर मनमर्जी का आरोप - सोनीपत में ई टेंडरिंग पर विवाद

दीन बंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी मुरथल (deen bandhu chhoturam university murthal) में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली और सरपंचों के बीच तीखी नोक झोक हुई. सरपंचों ने सरकार की ई टेंडरिंग स्कीम का विरोध किया.

devendra babli sarpanchs meeting in sonipat
devendra babli sarpanchs meeting in sonipat
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 6:24 PM IST

ई टेंडरिंग स्कीम पर सरपंचों और पंचायत मंत्री में तीखी बहस, सरकार पर मनमर्जी का आरोप

सोनीपत: दीन बंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी मुरथल (deen bandhu chhoturam university murthal) में हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने सोनीपत जिले के नवनिर्वाचित सरपंच, पंच, पंचायत समिति और जिला परिषद के साथ जनसंवाद किया. इस दौरान सरपंचों और पंचों के साथ कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली (cabinet minister devendra babli) की ई टेंडरिंग को लेकर तीखी नोकझोंक हुई.

बैठक (devendra babli sarpanchs meeting in sonipat) में सरपंचों का कहना है कि ई टेंडरिंग से गांव का अच्छे से विकास नहीं हो पाएगा. ठेकेदार और अधिकारी अपनी मर्जी से गांव का विकास कराएंगे. लिहाजा सरपंचों का गांव के विकास में कोई भी हाथ नहीं रह जाएगा. जिसका जन प्रतिनिधि विरोध कर रहे हैं. सरपंचों ने कहा कि अगर सरपंचों को विकास कार्यों के लिए पैसा सीधे तौर पर नहीं दिया जाएगा, तो ठेकेदार और अधिकारी मनमर्जी से गांव में कार्य करवाएंगे.

devendra babli sarpanchs meeting in sonipat
ई टेंडरिंग स्कीम पर सोनीपत जिले के सरपंचों और पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के बीच नोक झोक हुई.

जिसमें लेटलतीफी होगी और सरपंच इसमें कुछ नहीं कर पाएगा. इस बार 2 साल देरी से चुनाव हुए तो गांवों के विकास कार्य अटक गए. गांव दुभेटा के सरपंच विकास आर्य ने कहा कि हम तो केवल अब गांव के चौकीदार बनकर ही रह जाएंगे, क्योंकि दो लाख से ज्यादा के विकास कार्य हम नहीं करा पाएंगे और जो दो लाख के विकास कार्य होंगे. उनके लिए भी हम ई टेंडर लगावएंगे, उन्होंने कहा कि सरकार की ये स्कीम (e tendering scheme) सरपंचों के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें- अधर में पड़ा रसूलपुर रेलवे फ्लाईओवर का कार्य, स्कूली छात्रों के साथ स्थानीय लोगों के लिए बना जंजाल

जिसका जनप्रतिनिधि विरोध कर रहे हैं. वहीं इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि सरकार शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास करवाएगी, क्योंकि गांवों में कच्ची सड़कों को पक्का करवाया जाएगा. सरकारी ई टेंडर स्कीम के जरिए गांवों का विकास करवाने जा रही है, सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. पिछली सरकारों में जो सरपंच घोटाले करता था. उस पर भी हमने रिकवरी की है और अधिकारियों पर भी हमने भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर शिकंजा कसा है, सरपंच गांव का जनप्रतिनिधि है, ना कि कोई ठेकेदार और अकाउंटेंट, सरकार गांवों में गुणवत्ता के तहत काम कर रही है. गांव को अब शहर की तर्ज पर चमकाने का काम है.

ई टेंडरिंग स्कीम पर सरपंचों और पंचायत मंत्री में तीखी बहस, सरकार पर मनमर्जी का आरोप

सोनीपत: दीन बंधु छोटूराम यूनिवर्सिटी मुरथल (deen bandhu chhoturam university murthal) में हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने सोनीपत जिले के नवनिर्वाचित सरपंच, पंच, पंचायत समिति और जिला परिषद के साथ जनसंवाद किया. इस दौरान सरपंचों और पंचों के साथ कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली (cabinet minister devendra babli) की ई टेंडरिंग को लेकर तीखी नोकझोंक हुई.

बैठक (devendra babli sarpanchs meeting in sonipat) में सरपंचों का कहना है कि ई टेंडरिंग से गांव का अच्छे से विकास नहीं हो पाएगा. ठेकेदार और अधिकारी अपनी मर्जी से गांव का विकास कराएंगे. लिहाजा सरपंचों का गांव के विकास में कोई भी हाथ नहीं रह जाएगा. जिसका जन प्रतिनिधि विरोध कर रहे हैं. सरपंचों ने कहा कि अगर सरपंचों को विकास कार्यों के लिए पैसा सीधे तौर पर नहीं दिया जाएगा, तो ठेकेदार और अधिकारी मनमर्जी से गांव में कार्य करवाएंगे.

devendra babli sarpanchs meeting in sonipat
ई टेंडरिंग स्कीम पर सोनीपत जिले के सरपंचों और पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के बीच नोक झोक हुई.

जिसमें लेटलतीफी होगी और सरपंच इसमें कुछ नहीं कर पाएगा. इस बार 2 साल देरी से चुनाव हुए तो गांवों के विकास कार्य अटक गए. गांव दुभेटा के सरपंच विकास आर्य ने कहा कि हम तो केवल अब गांव के चौकीदार बनकर ही रह जाएंगे, क्योंकि दो लाख से ज्यादा के विकास कार्य हम नहीं करा पाएंगे और जो दो लाख के विकास कार्य होंगे. उनके लिए भी हम ई टेंडर लगावएंगे, उन्होंने कहा कि सरकार की ये स्कीम (e tendering scheme) सरपंचों के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें- अधर में पड़ा रसूलपुर रेलवे फ्लाईओवर का कार्य, स्कूली छात्रों के साथ स्थानीय लोगों के लिए बना जंजाल

जिसका जनप्रतिनिधि विरोध कर रहे हैं. वहीं इस मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि सरकार शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास करवाएगी, क्योंकि गांवों में कच्ची सड़कों को पक्का करवाया जाएगा. सरकारी ई टेंडर स्कीम के जरिए गांवों का विकास करवाने जा रही है, सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. पिछली सरकारों में जो सरपंच घोटाले करता था. उस पर भी हमने रिकवरी की है और अधिकारियों पर भी हमने भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर शिकंजा कसा है, सरपंच गांव का जनप्रतिनिधि है, ना कि कोई ठेकेदार और अकाउंटेंट, सरकार गांवों में गुणवत्ता के तहत काम कर रही है. गांव को अब शहर की तर्ज पर चमकाने का काम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.